श्रावण मास में महादेव की आराधना से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.घर के मंदिर में कुछ खास बातों का ख्याल रखते हैं तो भोलेनाथ की कृपा आप पर पूरे साल बनी रह सकती है.
Vastu Tips For Puja Ghar: जब हम घर बनवाते हैं या किराय पर रहते हैं तो अपने ईश्वर के लिए एक कमरा या छोटा सा कोना भी जरूर रखते हैं. जहां हम प्रार्थना करते हैं और हमें मानसिक शांति मिलती है. फिलहाल सावन महीना चल रहा है और इस माह में भगवान शिव की भक्ति बेहद लाभप्रद मानी गई है. ऐसा माना जाता है कि श्रावण मास में महादेव की आराधना से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और उनकी कृपा मिलती है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने घर के मंदिर में कुछ खास बातों का ख्याल रखते हैं तो भोलेनाथ की कृपा आप पर पूरे साल बनी रहती है. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
ईशान कोण में रखें मंदिर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी आप अपने खुद के घर या किराए के घर में मंदिर रखते हैं तो ध्यान रखें कि इसकी दिशा ईशान कोण ही हो. बता दें कि यह घर का उत्तर-पूर्व कोना होता है, जहां ईश्वर का वास माना जाता है और इसी वजह से इस दिशा में मंदिर रखना या पूजा करना सबसे शुभ माना गया है.
इस दिशा में मंदिर रखने से आपके घर में सकारात्मकता आती है और सदैव खुशहाली बनी रहती है. ध्यान रखें मंदिर में यदि दरवाजें लगे हैं तो वे लकड़ी के बने हों. साथ ही मंदिर में वेंटिलेशन की पर्याप्त जगह हो.
आम के पत्तों का तोरण
आप घर के मंदिर में सफाई रखें और उसे सजाकर भी रखें क्योंकि जब आप मंदिर को सजाकर रखते हैं तो आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. खासतौर पर मंदिर को सजाने के लिए आप आम के पत्तों के तोरण का इस्तेमाल करें. ऐसा कहा जाता है कि आम के पत्तों में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा अवशोषित होती है और यह ऊर्जा आपके घर में बनी रहती है.
शिवलिंग की स्थापना
आप घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करें. इसके लिए सावन का महीना बहुत ही लाभप्रद और शुभ है. इस महीने में आप शिवलिंग की स्थापना पूरे विधि विधान से करें और इसके बाद नियमित रूप से उसकी पूजा भी करें. शिवलिंग का अभिषेक करें और चंदन का तिलक लगाएं. ध्यान रखें शिवलिंग की स्थापना मंदिर के अंदर एक चौकी पर करें और मंदिर भी जमीन से ऊंचाई पर हो.
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/vastu-tips-for-puja-ghar-lord-shiva-shower-blessings-not-only-in-sawan-maas-but-for-a-year-8527931.html