हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ है ग्रहों की चाल. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में अपनी राशि बदलते हैं. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है.
सितंबर-2024 का महीना कुछ राशियों के लिए बेहद ही अच्छा रहने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य देव 16 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव 16 सितंबर को शाम 07 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में सूर्य देव 16 अक्टूबर तक रहेंगे. सूर्य देव 17 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 52 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान 26 सितंबर को हस्त नक्षत्र और 10 अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे. इस दौरान सूर्य देव जातकों को धन-संपत्ति, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि, व्यापार में वृद्धि, नौकरी में पदोन्नति, विदेश यात्रा, विदेश में नौकरी आदि सभी प्रदान करेंगे.
4 राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ
हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one को बताया की ‘ग्रहों के राजा’ सूर्य देव अभी सिंह राशि में विराजमान है जो 16 सितंबर की शाम 7:52 मिनट पर सिंह राशि से कन्या राशि में चले जाएंगे. सूर्य देव कन्या राशि में 16 सितंबर से लेकर 17 अक्टूबर तक रहेंगे. इस दौरान सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से सिंह राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि और धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि : पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. द्वादश भाव में सिंह राशि के होने से जातकों को व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. यदि कोई सिंह राशि का जातक नया व्यापार करने की प्लानिंग कर रहा है तो यह समय उनके लिए अच्छा रहेगा. सूर्य देव का कन्या राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद ही फलदाई साबित होगा. इस दौरान सिंह राशि के जातकों का विदेश जाने का योग भी बनेगा.
कन्या राशि : ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह है. सूर्य देव का यह गोचर कन्या राशि में होगा इसलिए कन्या राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. सूर्य देव के इस गोचर से कन्या राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा जिससे उनमें किसी भी कार्य को करने के लिए नई ऊर्जा का संचार होगा. इस दौरान कन्या राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता हाथ लगेगी. यदि कन्या राशि के जातक कोई भी नया कार्य शुरू करेंगे तो उन्हें उसमें सफलता मिलेगी जिससे धन संपत्ति आदि की प्राप्ति हो जाएगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह है. पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one को बताया कि इस समय सूर्य देव वृश्चिक राशि के एकादश भाव में विराजमान रहेंगे. इस भाव में सूर्य देव की दृष्टि से वृश्चिक राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है. इसकी संभावना अधिक है कि आपका बिजनेस दौड़ सकता है. आर्थिक लाभ हो सकता है. रोजगार से जुड़े लोगों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. बिगड़े काम भी बनेंगे.
धनु राशि: धनु राशि के स्वामी गुरु होती है सूर्य देव का कन्या राशि में गोचर धनु राशि के जातकों को नौकरी व्यापार आदि में लाभ मिलेगा. जो जातक नौकरी करते हैं उनकी आय में वृद्धि होने के साथ उन्हें पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे. मुख्य रूप से जो जातक बिजनेस आदि करते हैं उन्हें इस दौरान नए-नए अवसर मिलेंगे जिससे उन्हें अधिक धन प्राप्त होगा. धनु राशि के जातकों का अपने परिवार में कद बड़ा होगा जिससे उनका मान सम्मान बढ़ेगा.
Note: सूर्य देव के सिंह राशि से कन्या राशि में परिवर्तन होने से राशियों को मिलने वाले लाभ की ओर अधिक जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित सुंदर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 15:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/surya-gochar-in-virgo-bumper-financial-benefits-for-4-zodiac-signs-8674840.html