हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव हर 30 दिन बाद एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं. जल्द ही सूर्य देव राशि चक्र की सिंह राशि में प्रवेश करेंगे जिससे बहुत सी राशि पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है जो अगस्त में अपनी ही राशि में विराजमान हो जाएंगे. सूर्य देव के अपनी राशि में परिवर्तन करने से जहां राशियों को बहुत से लाभ प्रदान होंगे तो वहीं कुछ राशियों को समस्याओं का सामना भी करना होगा.
सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने की जानकारी करने के लिए हमने हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से बातचीत की. उन्होंने Bharat.one को बताया कि 16 अगस्त 2024 को सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव के अपनी ही राशि में गोचर करने से राशि चक्र की बहुत सी राशियों में बहुत से बदलाव होंगे.
मेष राशि:जब सूर्य देव अपनी राशि में जाएंगे तो मेष राशि पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार मेष राशि में सूर्य देव को उच्च का माना जाता है. इस दौरान मेष राशि के जातकों को अपने करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जो जातक कारोबार कर रहे हैं उन्हें अपने कारोबार में अच्छा खासा धन प्राप्त होगा. साथ ही मेष राशि के जातकों को धन के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे और उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी.
वृषभ राशि: सूर्य देव के अपनी ही राशि सिंह में गोचर से वृषभ राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा. यदि वृषभ राशि के जातक किसी कारोबार में धन निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह समय अच्छा होगा. वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान कारोबार में लाभ मिलने का योग भी बनेगा. यदि आप नौकरी या कारोबार आदि करते हैं तो आपको इसमें तरक्की हाथ लगेगी. इस दौरान वृषभ राशि के जातकों के लिए नए वाहन, संपत्ति आदि का योग भी बना हुआ है.
धनु राशि: धनु राशि के लिए सूर्य का सिंह राशि में गोचर बेहद ही लाभकारी होगा. इस दौरान धनु राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता हाथ लगेगी. जहां सूर्य देव धनु राशि के जातकों को नए वाहन संपत्ति आदि का लाभ देंगे वही व्यवसाय या नौकरी करने वाले जातकों की तरक्की भी कराएंगे जिससे इन्हें धन प्राप्त होगा. वहीं सूर्य देव आपके रुके हुए सभी कार्यों में लगी बाधा को हटा देंगे.
सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं और सूर्य देव अपने ही राशि सिंह में 16 अगस्त 2024 को गोचर करेंगे. सूर्य देव के सिंह राशि में गोचर से सिंह राशि की जातकों को खोया हुआ मान सम्मान प्राप्त होगा तो वहीं आपकी छवि में भी वृद्धि होने के योग बने हुए हैं. सूर्य देव के गोचर से सिंह राशि के जातकों का भाग्योदय हो जाएगा और जिस भी कार्य को आप करते हैं उसमें आपको तरक्की के साथ वेतन में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी होने का योग बनेगा. सिंह राशि के लिए सूर्य देव का यह गोचर बेहद लाभकारी होगा. इस दौरान सिंह राशि के जातकों को नए चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, संपत्ति आदि सभी में लाभ प्राप्त होगा.
NOTE: सूर्य देव के सिंह राशि में गोचर करने की ओर अधिक जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से ले सकते हैं,
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 06:44 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/sun-god-will-transit-in-his-own-zodiac-sign-these-zodiac-signs-will-get-erosion-and-wealth-8547984.html