हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से राशि चक्र की सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक (अच्छा या बुरा) प्रभाव पड़ता है. ऐसे ही सूर्य देव 30 दिन बाद राशि परिवर्तन करते हैं जिसका राशियों पर अच्छा या बुरा दोनों ही प्रभाव पड़ता है. सूर्य देव 16 अगस्त 2024 को अपनी मूल राशि सिंह में गोचर करेंगे जिसका कई राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.
सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने को लेकर हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने Bharat.one को बताया कि सूर्य देव 30 दिन बाद राशि परिवर्तन करते हैं. 16 अगस्त 2024 की शाम को सूर्य देव अपनी राशि सिंह में गोचर करेंगे जिसका कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
कन्या राशि: सूर्य के अपनी ही राशि सिंह में गोचर करने से कन्या राशि के जातकों को शारीरिक समस्याएं, शारीरिक कष्ट आदि होगा. वहीं कन्या राशि के परिवार वालों को भी इस दौरान शारीरिक समस्याओं से परेशान रहना पड़ेगा. सूर्य देव का अपनी राशि में गोचर कन्या राशि के लिए बेहद ही कष्ट दाई रहेगा.
उपाय: कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है. बुध ग्रह सूर्य देव के मित्र भाव में है इसलिए कन्या राशि के जातकों को विशेष कर अपने शरीर का ध्यान रखना है. सूर्य के गोचर के दौरान उनके द्वारा दिए जाने वाले कष्टों से बचने के लिए इन्हें विशेष कर शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करना चाहिए, साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का रुद्राक्ष की माला लेकर 108 बार पाठ करना भी विशेष लाभदायक होगा. कन्या राशि के जातकों को सूर्य देव को जल देना चाहिए. जल में गुड मिलाकर सुबह सूर्योदय के समय ऐसा करने से इन्हें सूर्य जनित कष्टों से आराम मिलेगा.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को इस दौरान बहुत सी समस्याओं से गुजरना होगा. सूर्य का गोचर लगभग अपनी ही राशि में 30 दिन तक रहेगा. इस दौरान मकर राशि के जातकों के परिवार में कलह, बहुत से रोग और गंभीर चोट लगने के योग बने हैं. इन सब के चलते मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अत्यधिक धन खर्च होगा. मकर राशि के जातक सूर्य के गोचर के दौरान अत्यधिक परेशान रहेंगे. अपने परिवार को लेकर उनका कार्य काफी ज्यादा प्रभावित होगा. उनके परिवार में किसी अपने को गंभीर चोट लगे के योग हैं साथ ही इस दौरान उन्हें खुद का और अपने परिवार का विशेष ध्यान रखना होगा.
उपाय:सू र्य देव के अपनी ही राशि में गोचर करने के दौरान मकर राशि के जातकों को कुछ विशेष उपाय करने होंगे. ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं की मकर राशि के जातकों को सूर्योदय के समय उन्हें काले तिल जल में मिलाकर देने से आराम मिलेगा. साथ ही किसी गरीब व्यक्ति या जरूरतमंद व्यक्ति को रविवार के दिन काली दाल, काले वस्त्र, कंबल आदि दान करने पर इन्हें सूर्य देव जनित कष्टों से आराम मिलेगा.
Note: सूर्य देव के अपनी ही राशि सिंह में गोचर की ओर अधिक जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 09:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/sun-god-will-transit-in-his-zodiac-sign-these-people-will-have-to-take-these-measures-8553096.html