कभी भी सोने से पहले अपने बेड के पास चप्पल नहीं उतारना चाहिए.हमारे पैरों में नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा होती है.
Astro Tips For Sleeping Time : हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बड़ा महत्व बताया गया है और इसमें उल्लेखित बातों और नियमों का पालन करना आपके लिए अच्छा माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि, इन नियमों का पालन करने पर ग्रह-नक्षत्रों की शुभता बनी रहती है, जिससे नकारात्मकता नहीं आती. इन्हीं में से एक है रात में सोने से पहले ना किए जाने वाले कामों को लेकर नियम क्योंकि, आपके द्वारा की गई एक भूल आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. कौन से हैं वे काम जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. बेड के पास चप्पल न उतारें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी सोने से पहले अपने बेड के पास चप्पल नहीं उतारना चाहिए क्योंकि, हमारे पैरों में नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा होती है और जब आप बेड के पास इन्हें उतारते हैं तो इससे नकारात्मकता बढ़ती है. इसलिए हमेशा बेड पर जाने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह से धोकर ही जाएं.
2. सिरहाना खाली न छोड़ें
हम जिस बेड पर सोते हैं उसके सिरहाना को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से राहु ग्रह कमजोर पड़ता है. साथ ही बुरी शक्तियां भी आपको परेशान कर सकती हैं. इसके अलावा कभी भी अपने पास नुकीली चीजों को रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से भी नकारात्मकता आती है.
3. ऊर्जात्मक चीजें न देखें
रात को सोते समय कभी भी ऐसी कोई चीज ना देखें जिससे आपका मन परेशा हो जाए या आपके मन में आक्रामक विचार आएं. क्योंकि, ऐसा करना आपकी नींद में खलल डाल सकता है. साथ ही इससे राहु का बुरा असर भी हो सकता है. इसलिए सोने से पहले अपने मन को हमेशा शांत रखने की कोशिश करें.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 14:39 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/useful-astro-tips-for-sleeping-time-sote-samay-bhulkar-bhi-na-karen-3-kaam-8786747.html