माता लक्ष्मी की पूजा और आराधना के लिए शुक्रवार का दिन खास माना गया है. शुक्रवार के दिन पूजा के समय मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें.
Astro Tips For Friday : धन की कमी भला किसको नहीं होती. आवश्यकता के अनुसार, गरीब से लेकर अमीर तक हर कोई चाहता है कि माता लक्ष्मी उस पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें. वहीं माता लक्ष्मी की पूजा और आराधना के लिए शुक्रवार का दिन खास माना गया है. माता को प्रसन्न करने सुख, सौभाग्य और धन-ऐश्वर्य में वृद्धि के लिए इस दिन व्रत रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि,इस दिन व्रत करने के साथ लक्ष्मी माता की पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन क्या करें? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
यदि आपके पास आर्थिक तंगी है और आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो इस दिन व्रत करने के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. इसके अलावा कुछ विशेष उपाय भी इस दिन किए जा सकते हैं, जिसस हमेशा आप पर माता की कृपा बनी रहेगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
इन उपायों को अपनाएं
-1. शुक्रवार के दिन पूजा के समय मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें. इस उपाय को करने से आपके सकल मनोरथ सिद्ध होंगे.
-2. जगत के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी माता काफी प्रिय हैं. ऐसे में शुक्रवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद तुलसी माता को जल का अर्घ्य दें. इससे आपकी आर्थिक समस्या का निदान होगा.
-3. माता को लाल रंग के फूल काफी प्रिय हैं, ऐसे में आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं, इससे माता प्रसन्न होती हैं.
-4. शुक्रवार का दिन मां दुर्गा को भी समर्पित माना गया है. ऐसे में आप इस दिन माता को लाल रंग की चुनरी और सिंदूर अर्पित करें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
-5. शुक्रवार के दिन माता को सिंदूर चढ़ाने के बाद माता से अपनी मनोकामना कहें और फिर सिंदूर को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रखें.
-6. यदि आपके पास लंबे समय से आर्थिक तंगी बनी हुई है तो इस दिन पूजा के समय एक चुटकी सिंदूर मां को अर्पित करें.
-7. शुक्रवार के दिन पूजा के दौरान ‘ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा’ मंत्र का जप करें.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 15:37 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-friday-astro-remedies-to-get-rid-of-all-froblems-sukrawar-ke-saral-upay-8540090.html