Last Updated:
हिंदू संस्कृति में दान का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति, माघ पूर्णिमा पर दान देना महत्वपूर्ण है. प्रसिद्ध ज्योतिष और वास्तु एक्सपर्ट डॉ. ममता सिंधु थोरी से जानें ऐसे 4 दान, जो आपको नकारात्मकता से बचा सकते…और पढ़ें

आपको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे दान करते रहने चाहिए.
हिंदू संस्कृति में दान का विशेष महत्व है. हर त्योहार और पर्व पर दान देने का महत्व सनातन धर्म के ग्रंथों में साफ कहा गया है. मकर संक्रांति हो या फिर माघ पूर्णिमा, दान देना और जरूरतमंदों को चीजें उपलब्ध कराना, भारतीय संस्कृति में हमेशा ही महत्ता रखता है. भारतीय संस्कृति में कन्यादान और गौदान दोनों का ही विशेष महत्व है. लेकिन ये ऐसे दान हैं जो आप रोज नहीं कर सकते. लेकिन कुछ छोटे दान ऐसे हैं जो जरूरी और ये छोटे-मोटे दान करने से आपको बड़े-बड़े पुण्य मिल सकते हैं. आपको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसे दान करते रहने चाहिए. इनसे आपको बहुत ही अच्छा फल मिलता है. प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट डॉ. ममता सिंधु थोरी बता रही हैं ऐसे 4 दान के बारे में जिनका महत्व बहुत ही बड़ा माना गया है.
1. सबसे पहले दान की बात करें तो इसके बारे में आने भी सुना होगा. जब भी आप मंदिर जाते हैं, तो पूजा की थाली में दिया, धूपबत्ती, रोली-चावल आदि लेकर जाते हैं. आपकी थाली में माचिस भी जरूर होती है. ऐसे में पूजा के बाद कोशिश करें आप अपनी माचिस मंदिर में ही छोड़कर आ जाएं. इस दान से आपके जीवन में जितने भी कष्ट होंगे, जितनी भी परेशानियां होंगी, वो दूर होने लग जाएंगी.
2. जब भी कहीं भंडारा लग रहा हो, या गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था हो रही हो तो ऐसे में आपको नमक का दान जरूर करना चाहिए. नमक दान को बहुत ही बड़ा दान माना जाता है. अगर आपके जीवन में कुछ रुकावटें आ रही हैं, परेशानियां आ रही हैं तो ये दान आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. अगर आपके घर में नजर लग रही है, तब भी ये दान आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है.
3. हिंदू धर्म में ‘कन्यादान’ को महादान माना जाता है. ऐसे में अगर किसी लड़की की शादी हो रही हो या कोई शादी हो रही हो तो वहां आप कुछ पैसे जरूर दान करें. उसे कन्यादान ही माना जाता है.
4. चौथा दान है दीए का दान. हिंदू धर्म में आपने देखा होगा कि हर शुभ काम में दीए जलाए जाते हैं. ऐसे में जब भी आप मंदिर में जाएं, तो वहां दीया जलाकर छोड़कर जरूर आएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-dont-wait-for-the-festival-do-these-4-daan-anytime-to-save-your-family-from-evil-eyes-and-negativity-9030247.html