Saturday, October 25, 2025
28 C
Surat

अगर आपके पास हैं ये 3 खास चीजें, तो पैसों की चिंता को हमेशा के लिए कहें अलविदा, जानिए कुछ जरूरी बातें


Last Updated:

कहते हैं, हाथ में लिखी रेखाएं हमारे भविष्य की कहानी कहती हैं. ये सिर्फ निशान नहीं, बल्कि जीवन के रास्तों, अवसरों और चुनौतियों के संकेत देती हैं. सही पहचान से हम अपने भाग्य, सफलता और खुशहाली के बारे में बेहतर समझ हासिल कर सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में…

Local18

कहते हैं, हर इंसान के हाथों में उसकी किस्मत लिखी होती है. जैसे आसमान के तारे किसी की तकदीर का संकेत देते हैं, वैसे ही हथेली की रेखाएं जीवन के कई राज़ खोलती हैं. इन्हीं रेखाओं की सही पहचान से व्यक्ति अपने जीवन के हर पहलू को बेहतर ढंग से समझ सकता है.

Local18

अनामिका उंगली के ठीक नीचे स्थित स्थान को सूर्य पर्वत कहा जाता है. अगर यह पर्वत उभरा और गहरा हो, तो यह आने वाले समय में धन लाभ और तरक्की के संकेत देता है. सूर्य पर्वत जितना साफ और स्पष्ट होता है, व्यक्ति के मालामाल होने की संभावना उतनी ही अधिक मानी जाती है.

Local18

कनिष्ठिका, यानी छोटी उंगली के नीचे स्थित स्थान को बुध पर्वत कहा जाता है. यदि यह पर्वत स्पष्ट और उभरा हुआ हो, तो इसका मतलब है कि व्यक्ति अपनी मेहनत और समझदारी से सफलता और संपत्ति प्राप्त करने में सक्षम होगा.

Local18

हथेली की बीच की रेखा को भाग्य रेखा कहा जाता है. यह रेखा यह संकेत देती है कि किसी का भाग्य उसके साथ कितना मजबूत है. जिन लोगों की भाग्य रेखा गहरी और स्पष्ट होती है, उन्हें अपनी मेहनत का फल जल्दी प्राप्त होता है.

Local18

शनि पर्वत और सूर्य पर्वत के बीच मौजूद रेखा को शनि रेखा कहा जाता है. यह रेखा जीवन में आने वाली मुश्किलों और संघर्षों का संकेत देती है. जिन लोगों की शनि रेखा साफ और मजबूत होती है, वे चुनौतियों का सामना आसानी से कर पाते हैं.

Local18

बृहस्पति या गुरु पर्वत भाग्य रेखा के पास स्थित होता है. जिन लोगों के इस पर्वत पर स्पष्ट निशान होते हैं, उन्हें ज्ञान, मान-सम्मान और समाज में प्रभाव प्राप्त होता है. यह पर्वत जीवन में सम्मान और पहचान की ओर संकेत करता है.

Local18

हाथ की रेखाएं केवल निशान नहीं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण संकेत भी हैं. इन्हें देखकर व्यक्ति की सफलता, धन और सामाजिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. साफ और गहरी रेखाएं जीवन में सफलता और खुशहाली की राह दिखाती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

अगर ये 3 चीजें हैं आपके पास, तो कभी नहीं होगी पैसों की तंगी, जानिए टिप्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-hatheli-ki-rekhaen-reveal-secrets-of-wealth-success-and-fate-know-more-palmistry-local18-photogallery-ws-kl-9773733.html

Hot this week

Topics

best and healthy roti for kids। बच्चों के लिए हेल्दी रोटी

Best Roti For Kids: हर मां-बाप की यही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img