Last Updated:
कहते हैं, हाथ में लिखी रेखाएं हमारे भविष्य की कहानी कहती हैं. ये सिर्फ निशान नहीं, बल्कि जीवन के रास्तों, अवसरों और चुनौतियों के संकेत देती हैं. सही पहचान से हम अपने भाग्य, सफलता और खुशहाली के बारे में बेहतर समझ हासिल कर सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में…

कहते हैं, हर इंसान के हाथों में उसकी किस्मत लिखी होती है. जैसे आसमान के तारे किसी की तकदीर का संकेत देते हैं, वैसे ही हथेली की रेखाएं जीवन के कई राज़ खोलती हैं. इन्हीं रेखाओं की सही पहचान से व्यक्ति अपने जीवन के हर पहलू को बेहतर ढंग से समझ सकता है.

अनामिका उंगली के ठीक नीचे स्थित स्थान को सूर्य पर्वत कहा जाता है. अगर यह पर्वत उभरा और गहरा हो, तो यह आने वाले समय में धन लाभ और तरक्की के संकेत देता है. सूर्य पर्वत जितना साफ और स्पष्ट होता है, व्यक्ति के मालामाल होने की संभावना उतनी ही अधिक मानी जाती है.

कनिष्ठिका, यानी छोटी उंगली के नीचे स्थित स्थान को बुध पर्वत कहा जाता है. यदि यह पर्वत स्पष्ट और उभरा हुआ हो, तो इसका मतलब है कि व्यक्ति अपनी मेहनत और समझदारी से सफलता और संपत्ति प्राप्त करने में सक्षम होगा.

हथेली की बीच की रेखा को भाग्य रेखा कहा जाता है. यह रेखा यह संकेत देती है कि किसी का भाग्य उसके साथ कितना मजबूत है. जिन लोगों की भाग्य रेखा गहरी और स्पष्ट होती है, उन्हें अपनी मेहनत का फल जल्दी प्राप्त होता है.

शनि पर्वत और सूर्य पर्वत के बीच मौजूद रेखा को शनि रेखा कहा जाता है. यह रेखा जीवन में आने वाली मुश्किलों और संघर्षों का संकेत देती है. जिन लोगों की शनि रेखा साफ और मजबूत होती है, वे चुनौतियों का सामना आसानी से कर पाते हैं.

बृहस्पति या गुरु पर्वत भाग्य रेखा के पास स्थित होता है. जिन लोगों के इस पर्वत पर स्पष्ट निशान होते हैं, उन्हें ज्ञान, मान-सम्मान और समाज में प्रभाव प्राप्त होता है. यह पर्वत जीवन में सम्मान और पहचान की ओर संकेत करता है.

हाथ की रेखाएं केवल निशान नहीं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण संकेत भी हैं. इन्हें देखकर व्यक्ति की सफलता, धन और सामाजिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. साफ और गहरी रेखाएं जीवन में सफलता और खुशहाली की राह दिखाती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-hatheli-ki-rekhaen-reveal-secrets-of-wealth-success-and-fate-know-more-palmistry-local18-photogallery-ws-kl-9773733.html







