Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

अगर आपको दिखने लगें ये 6 संकेत तो समझिए बहुत जल्दी बदलने वाला है आपका भाग्य


Last Updated:

Wealth Signs : धन दौलत आने से पहले कुछ खास संकेत मिलते हैं जैसे पैसा छुटना, पीले कपड़े में स्त्री दिखना, नेवला रास्ता काटना, केसरिया गाय आना, और सपनों में हीरा या सफेद सांप दिखना.

अगर आपको दिखने लगें ये 6 संकेत तो समझिए बहुत जल्दी बदलने वाला है आपका भाग्य

हाइलाइट्स

  • पैसा छुटना धन लाभ का संकेत है.
  • पीले कपड़े में स्त्री दिखना शुभ संकेत है.
  • सपनों में हीरा या सफेद सांप दिखना धन आगमन का प्रतीक है.

Wealth Signs : जीवन में अपार धन दौलत आने से ठीक पहले आपको मिलते हैं ये शुभ संकेत. जिस व्यक्ति के भाग्य में बहुत सारा धन दौलत और सुख समृद्धि आने वाली होती है उसको उससे पहले कुछ संकेत मिलने लगते हैं. यह संकेत बहुत ही खास होते हैं. किस्मत खुलने से पहले उन्हें ये संकेत प्रकृति द्वारा प्राप्त होते हैं, जिसके बारे में जानना हर व्यक्ति के लिए बेहद ही आवश्यक होता है.धनवान और करोड़पति कौन नहीं होना चाहता है. धन की देवी माता लक्ष्मी अगर आपके ऊपर अपनी कृपा बरसा दे तो आप रातोंरात धनवान बन सकते हैं. ऐसे में लोग माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कई व्रत और पूजा पाठ करते हैं. जिससे प्रसन्न होकर माता लक्ष्मी उन पर अपनी असीम कृपा बरसती है.जब आपका जीवन बदलने वाला होता है और आपके जीवन में खूब धन दौलत आने वाला होता है तो आपको उससे पहले कुछ खास संकेत दिखाई देते हैं. जिससे आपको यह पता चलता है कि आपके ऊपर माता लक्ष्मी प्रसन्न है और आपके घर में उनका आगमन होने वाला है. आईए जानते हैं इन खास संकेतों के बारे में.

Dakshinmukhi Hanuman: इस दिशा में रखें हनुमान जी के फोटो का मुंह, हर तरह की बुरी शक्तियों से होगी रक्षा

  1. अगर आप किसी के साथ लेनदेन कर रहे हैं और इस दौरान आपके हाथ से पैसा छुट जाता है तो यह संकेत है कि आपको बहुत जल्द धन लाभ हो सकता है.
  2. ठंड के मौसम में कहीं जाते समय अगर आपको पीले कपड़े पहने कोई सुंदर स्त्री दिखाई दे तो इसे भी धन प्राप्ति का शुभ संकेत माना जाता है. खासकर गुरुवार को अगर कुंभ राशि की लड़की पीले कपड़े में दिखे तो यह भी धन लाभ का प्रतीक होता है.
  3. नेवला का रास्ता काटना, अगर आप घर से किसी काम के लिए बाहर जा रहे हो और नेवला आपका रास्ता कट जाए तो यह भी धन प्राप्ति का शुभ संकेत माना जाता है.
  4. सुबह-सुबह आपके घर के पास कोई गाय आ जाये. खासकर केसरिया रंग की गाय तो यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में धन आगमन का योग बन रहा है.
  5. सपनों में शुभ संकेत देखना, यदि किसी व्यक्ति को सपने में मूंगा, मोती, हीरा या मुकुट दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि उनके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करने वाली है.
  6. अगर किसी को सपने में सफेद रंग का सांप दाहिने हाथ में काटता हुआ दिखाई दे तो यह भी धन प्राप्ति का शुभ संकेत है.

Mole significance: महिलाओं के शरीर पर तिल का होता है अलग-अलग महत्व! जानें शरीर पर तिल के रहस्य का क्या है मतलब

homeastro

अगर आपको दिखने लगें ये 6 संकेत तो समझिए बहुत जल्दी बदलने वाला है आपका भाग्य


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-know-when-your-fortune-will-open-auspicious-signs-of-wealth-acquisition-and-get-money-9002981.html

Hot this week

ये है लखबीर सिंह लक्खा का 80 मिलियन व्यूज वाला भजन, सुनते ही माहौल जाएगा भक्तिमय, नवरात्रि में आप भी सुनें

https://www.youtube.com/watch?v=EojsLmWcKtQधर्म शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से...

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img