Tuesday, November 18, 2025
15 C
Surat

अगर किसी काम में बार-बार हो जाते हैं असफल? तो बहते हुए पानी में बहा दे ये 5 चीजें, जल्द सफलता चूमेगी कदम


Last Updated:

Astro Remedies For Success: सफलता के लिए मेहनत जरूरी है, लेकिन ज्योतिष उपाय भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के अनुसार, पुराना नारियल, फटा कैलेंडर, मंदिर में रखे पैसे, घर की गंदगी और पुराने जूत…और पढ़ें

अगर काम में बार-बार हो जाते हैं असफल? सफलता के लिए पानी में बहा दें 5 चीजें!

सफलता पाने के लिए वास्तु के उपाय अधिक कारगर! (Canva)

हाइलाइट्स

  • पुराना नारियल बहते जल में बहाएं.
  • फटा कैलेंडर बहते जल में बहाएं.
  • पुराने जूते-चप्पल फेंक दें.

Astro Remedies: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है. इसलिए जो मेहनत करता है सफलता उसके पाले में होती है. लेकिन, कई बार लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी वो सफलता हासिल नहीं होती, जिसके वो हकदार होते हैं. यही नहीं, लाख कोशिशों के बाद भी असफलताओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता है. इसका एक बड़ा कारण ज्योतिष उपायों की अनदेखी भी हो सकती है. यदि आपके साथ भी ऐसा है तो कुछ ज्योतिष उपाय आपके काम आ सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर सफलता पाने के लिए क्या करें? इन उपायों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

सफल होने के लिए बहते जल में बहाएं ये चीजें

पुराना नारियल: कई लोगों के घर के मुख्य द्वार पर नारियल बंधा होता है. ये काफी शुभता का संकेत माना जाता है. लेकिन, कभी पुराना या खंडित होने पर इसके अशुभ परिणाम हो सकते हैं. बनते काम बिगड़ने लगते हैं. इसलिए सफलता पाने के लिए घर के दरवाजे पर बंधा नारियल किसी बहते हुए पानी में बहा दें.

पुराना कैलेंडर: यदि आपके घर में पुराना या फटा हुआ भगवान का कैलेंडर लगा है, तो इसे किसी बहते हुए जल में बहा देना चाहिए. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, ऐसा कलेंडर बिलकुल ठीक नहीं माना जाता है. ये कैलेंडर आपके काम में बाधा उत्पन्न कर सकता है.

मंदिर में रखे पैसे: घर के मंदिर में पैसे भी बहुत दिनों तक नहीं रखना चाहिए. ये सिक्के भी आपको कभी सफल नहीं होने देते हैं. बेहतर है कि आप इन पैसों से गाय के लिए चारा आदि लेकर उन्हें खिलाएं. ऐसा करने से आप जल्द सफललता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं.

घर की गंदगी: अगर घर या उसकी छत पर कूड़ा-करकट पड़ा है तो उसे तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए. ऐसा न करने से घर में निगेटिविटी आ सकती है. यही नहीं, इसकी अनदेखी आपको कभी सफल नहीं होने देगी.

पुराने जूते-चप्पल: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि घर में फटे-पुराने जूते-चप्पल हैं तो उन्हें भी फेंक देना चाहिए. ऐसा न करना आपके अशुभता का संकेत हो सकता है. साथ ही कभी सफल भी नहीं होने देते हैं.

homedharm

अगर काम में बार-बार हो जाते हैं असफल? सफलता के लिए पानी में बहा दें 5 चीजें!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/5-best-astrology-tips-for-success-flow-these-items-in-running-water-say-astrologer-rishikant-mishra-9161025.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img