Astro Tips: मानव जीवन में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व माना गया है. वास्तु के अनुसार घर में रखी वस्तुएं व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते है कि जिन घरों में नकारात्मक वस्तुएं होती हैं, वहां वास्तु दोष बढ़ता है और माता लक्ष्मी की कृपा कम हो जाती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बंद पड़ी घड़ी, जंग लगा लोहा, छत पर रखा कबाड़, खंडित मूर्तियां और मृत परिजनों के कपड़े अशुभ माने जाते हैं. बंद घड़ी जीवन में रुकावट, जंग लगा लोहा दरिद्रता, छत का कबाड़ मानसिक तनाव बढ़ाता है. नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए इन वस्तुओं को तुरंत घर से बाहर करना चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-removing-these-items-from-your-home-can-improve-your-luck-and-bring-mental-peace-local18-videos-9967536.html








