Saturday, November 22, 2025
19 C
Surat

अचानक घर में दिखने लगी हैं लाल या काली चींटीयां? भूलकर भी इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, कुछ का दिखना शुभ तो कुछ का अशुभ!


Last Updated:

Appearance of red and black ants : घर में चींटियां निकलने से जुड़े ज्योतिषीय संकेत मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अगर आपको भी घर में अचानक चींटियां दिखाई दें, तो इन संकेतों को समझने की कोशिश क…और पढ़ें

अचानक घर में दिखने लगी हैं लाल या काली चींटीयां? कुछ का आना शुभ तो कुछ का अशुभ

घर में लाल-काली चींटियों का आना!

हाइलाइट्स

  • लाल चींटियां घर में दिखें तो अनहोनी का संकेत हो सकता है.
  • काली चींटियां सुख और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती हैं.
  • चींटियों की दिशा भी उनके अर्थ को प्रभावित करती है.

Appearence of red and black ants : हिंदू धर्म में हर एक जीव का विशेष महत्व है. इनसे जुड़े कई संकेत जीवन को प्रभावित करते हैं, जिनके बारे मेंज्योतिष शास्त्र में वर्णन किया गया है. मनुष्य का जीवन इन संकेतों से प्रभावित होता है, चाहे वह अच्छा हो या बुरा. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि घर में अचानक से लाल और काली चींटियां क्यों निकलती हैं और यह जीवन पर क्या असर डाल सकती हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

चींटियों के आगमन का शुभ-अशुभ प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र में यह माना जाता है कि घर में दिखने वाली चींटियां मनुष्य के जीवन में कुछ खास संकेत देती हैं. कभी यह संकेत धन और ऐश्वर्य की ओर इशारा करते हैं, तो कभी यह किसी आने वाली परेशानी का संकेत हो सकती हैं. घर में लाल और काली चींटियां निकलने का संबंध व्यक्ति की किस्मत से जुड़ा हुआ है. इसलिए इन चींटियों को देखकर यह जानना जरूरी हो जाता है कि उनका मतलब क्या है.

लाल चींटी: शुभ या अशुभ?
लाल चींटियां अगर घर में निकलती हैं, तो यह शुभ नहीं माना जाता. ज्योतिषियों के अनुसार, लाल चींटियां बड़े नुकसान या किसी अनहोनी की ओर इशारा कर सकती हैं. अगर ये चींटियां घर में आकर किसी जगह से निकलें, तो यह वाद-विवाद, मानसिक तनाव या धन के नुकसान का संकेत हो सकता है. हालांकि, अगर लाल चींटी मुंह में अंडा दबाकर निकलती है, तो यह शुभ फल का प्रतीक माना जाता है.

काली चींटी: सुख और समृद्धि के संकेत
वहीं, अगर काली चींटियां घर में समूह बनाकर चलती हैं, तो यह सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की वृद्धि का संकेत है. घर में जहां काली चींटियां निकलें, वहां पर खुशहाली और संपत्ति का आना तय माना जाता है. विशेष रूप से, अगर ये चींटियां सोने के सामान वाली जगह से निकलें तो यह धन वृद्धि का शुभ संकेत होता है.

चींटियां और धन का संबंध
अगर घर में चावल के बर्तन में से चींटियां निकलती हैं, तो इसे धन वृद्धि का संकेत माना जाता है. यह माना जाता है कि इसके बाद व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वहीं, अगर चींटियां छत से निकलती हैं, तो इसका मतलब होता है कि जल्द ही घर में संपत्ति और भौतिक सुखों में इजाफा होने वाला है.

राहत पाने के उपाय
अगर घर में अधिक संख्या में चींटियां हों, तो इसे शुभ नहीं माना जाता. ऐसी स्थिति में चींटियों को घर से बाहर करना चाहिए. कर्ज से परेशान व्यक्ति को चींटियों को शकर और आटा डालकर निकालने की सलाह दी जाती है, जिससे कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा, शनि स्तोत्र का पाठ और देवी लक्ष्मी की पूजा भी लाभकारी हो सकती है.

दिशा का भी महत्व
चींटियों का निकलने वाली दिशा भी उनके अर्थ को प्रभावित करती है. अगर चींटियां उत्तर दिशा से निकलती हैं, तो यह सुख के आगमन का संकेत है. दक्षिण दिशा से चींटियां निकलना लाभकारी होता है. अगर यह चींटियां पूर्व दिशा से निकलें तो यह नकारात्मक संकेत हो सकता है. पश्चिम दिशा से चींटियां निकलने का मतलब यह हो सकता है कि आपको कहीं बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है.

homeastro

अचानक घर में दिखने लगी हैं लाल या काली चींटीयां? कुछ का आना शुभ तो कुछ का अशुभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-appearance-of-red-and-black-ants-indicates-good-luck-or-bad-luck-auspicious-inauspicious-signs-of-ants-9070254.html

Hot this week

Topics

Sutak and Grahan difference। सूतक और ग्रहण का अंतर

Sutak And Grahan Difference: ग्रहण का नाम सुनते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img