Last Updated:
अयोध्या: कभी-कभी लोग अच्छी कमाई करने के बाद भी अपने पैसों को संभाल नहीं पाते और उनका पैसा जल्दी खर्च हो जाता है. ऐसी स्थिति में वास्तु शास्त्र के कुछ सरल लेकिन असरदार उपाय आपकी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं और धन को बनाये रखने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते है कुछ टिप्स…

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, वास्तु के नियमों का पालन करना केवल घर की ऊर्जा संतुलित करने तक सीमित नहीं है. सही दिशा और वास्तु उपाय अपनाने से ग्रह दोष दूर होते हैं, जीवन की परेशानियां कम होती हैं और आर्थिक तंगी से भी राहत मिलती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में धन और गहने रखने के लिए सही दिशा का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. अगर आप अपनी तिजोरी या धन उत्तर दिशा में रखते हैं, तो यह केवल धन की वृद्धि में मदद नहीं करता, बल्कि अनावश्यक खर्चों को भी रोकता है और आर्थिक स्थिरता बनाए रखता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में साफ-सफाई बनाए रखना बेहद जरूरी है. यह दिशा धन और समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी से जुड़ी मानी जाती है, वहीं भगवान कुबेर की स्थिति भी उत्तर दिशा में होती है. इस दिशा में भगवान कुबेर की प्रतिमा स्थापित कर रोज़ पूजा करने से घर में धन की वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है.

धन की प्राप्ति के लिए वास्तु के कुछ नियमों का पालन बेहद शुभ माना जाता है. घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, इसके लिए मुख्य द्वार पर हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए. साफ-सुथरा घर माता रानी को आकर्षित करता है और इससे साल भर घर में धन की वृद्धि होती रहती है.

आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रखें. उसमें लाल कपड़ा बिछाएं और श्रीयंत्र तथा चांदी का सिक्का रखें. ऐसा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-ayodhya-pandit-kalki-ram-shared-vastu-tips-to-increase-wealth-know-more-local18-photogallery-ws-l-9845011.html







