Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

अद्भुत संयोग में आज सुखों के कारक बदलेंगे चाल, इन 5 राशिवालों की होगी मौज, जानें शुक्र देव का किस राशि में गोचर



Shukra Gochar 2024: नए साल के शुरू होने से ठीक पहले आसमान में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में सुखों के कारक शुक्र देव भी अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ऐसा चमत्कार आज यानी 28 दिसंबर को देखने को मिलेगा. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को भौतिक सुखों का कारक माना गया है. इसलिए कुंडली में शुक्र देव मजबूत रहने पर जातक को कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है. वहीं, शुक्र कमजोर होने से जातक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 5 राशि के जातकों को अधिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशि वालों का होगा लाभ? शुक्र देव किस राशि में करेंगे गोचर? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

किस राशि में गोचर करेंगे शुक्र देव

ज्योतिष आचार्यों की मानें तो शुक्र देव ने भानु सप्तमी तिथि यानी 22 दिसंबर 2024 को चाल बदली थी. इस दिन शुक्र देव ने श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर किया था. वहीं, इसके ठीक 6 दिन बाद यानी आज 28 दिसंबर 2024 को शुक्र देव राशि परिवर्तन करेंगे. बता दें कि, आज रात 10 बजकर 13 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा. साथ ही आज शनि प्रदोष व्रत भी किया जाएगा. इसके अलावा आज रात 11 बजकर 39 मिनट पर शुक्र देव कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

शुक्र गोचर से इन 5 राशि के जातकों को लाभ

मेष: शुक्र का कुंभ राशि में परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत का संकेत देता है. मेष राशि वालों के लिए यह गोचर लाभ और आय का है. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी में पदोन्नति और आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. व्यापारियों को खूब लाभ होगा.

वृषभ: वृष राशि वालों के लिए यह राशि परिवर्तन बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. इन राशि के जातकों के नौकरी और करियर में तरक्की करने का समय है. ऐसे में आपको एक साथ कई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आप किसी खास प्रॉजेक्ट में सफल होंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्ते रोमांटिक रहेंगे.

तुला: इस राशि वालों के लिए शुक्र का कुंभ राशि में परिवर्तन वरदान साबित हो सकता है. शुक्र का कुंभ राशि में गोचर आपके लिए शुभ और फलदायी रहेगा, लेकिन प्रेम में असंतुष्टि भी अधिक देगा. भूमि, मकान, वाहन से संबंधित काम होगा. माता के साथ संबंध मधुर रहेंगे. आय और बकाया धन की वसूली होती है तो प्राप्त हो सकती है.

मकर: शुक्र के कुंभ राशि में गोचर होने से धन और सुख की प्राप्ति होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखने का प्रयास करेंगे, लेकिन अनावश्यक मतभेद बढ़ेंगे. पिछले कुछ दिनों से ससुराल पक्ष से चल रहा विवाद खत्म हो सकता है. आप अपनी पत्नी से लाभ की उम्मीद कर सकते हैं या उसके नाम पर किया गया निवेश आपको लाभ देगा.

कुंभ: शुक्र देव के कुंभ में राशि परिवर्तन करने से इस राशि के जातकों को भी लाभ होगा. इस राशि के स्वामी शुक्र देव हैं और आराध्य माता लक्ष्मी हैं. अतः शुक्र और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी. उनकी कृपा से करियर और कारोबार को नया आयाम मिलेगा. सभी बिगड़े काम बनेंगे. धन लाभ के योग हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shukra-gochar-2024-in-aquarius-these-5-zodiac-sign-mesh-vrashabh-tula-makar-kumbh-rashi-always-happy-venus-will-change-its-constellation-8924297.html

Hot this week

गुरुवार को विष्णु भजन से करें अपने मन को शांत, घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी और पूरा दिन बितेगा मस्त

https://www.youtube.com/watch?v=iYJ9ytwb27cधर्म गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का भजन गाना...

haunted places around the world। दुनिया की सबसे डरावनी जगहें

Last Updated:September 25, 2025, 06:14 ISTHaunted Places In...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img