Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

अद्भुत: 90 दिन जलवा विखेरेंगे सुख-संपदा के कारक, 2 मार्च से शुक्र ग्रह होने जा रहे वक्री, 5 राशि के जातकों को लाभ


Last Updated:

Venus Planet Vakri: ग्रहों का जबरदस्त खेल मार्च के पहले हफ्ते से ही शुरू होने जा रहा है. 2 मार्च को शुक्र ग्रह वक्री (उल्टी चाल) होने जा रहे हैं. ये लगभग 90 दिन मीन राशि में रहकर जलवा दिखाएंगे. ऐसा होंने से कुछ…और पढ़ें

90 दिन जलवा विखेरेंगे शुक्र ग्रह, 2 मार्च से होंगे वक्री, 5 राशिवालों को लाभ

90 दिन जलवा बिखेरेंगे सुख-संपदा के कारक शुक्र देव. (Canva)

हाइलाइट्स

  • सुख-संपदा के कारक शुक्र ग्रह 2 मार्च से वक्री होने वाले हैं.
  • वृषभ, तुला, मेष, धनु, कुंभ राशि के जातकों को लाभ होगा.
  • शुक्र ग्रह 90 दिन तक मीन राशि में रहकर जलवा दिखाएंगे.

Venus Planet Vakri: साल 2025 में कई ग्रह अपनी राशि और नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. ग्रहों का जबरदस्त खेल मार्च के पहले हफ्ते से ही शुरू होने जा रहा है. शुक्र ग्रह भी इनमें से एक हैं. धन-वैभव, आकर्षण, भोग-विलास और धन-संपदा के कारक शुक्र ग्रह 2 मार्च को वक्री (उल्टी चाल) होने जा रहे हैं. शुक्र देव लगभग 90 दिन मीन राशि में रहकर जलवा दिखाएंगे. जानकारों की मानें तो, किसी भी ग्रह का परिवर्तन होने पर जातक की कुंडली पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. यानी कोई ग्रह वक्री होता है तो मतलब साफ है कि उसके परिणाम अधिक सक्रियता भरे होंगे. इसी तरह शुक्र देव के उल्टी चाल चलने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशिवालों को संभलकर रहने की जरूरत है. इन लकी राशियों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

शुक्र ग्रह के वक्री और मार्गी होने का समय

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, धन-वैभव, ऐश्वर्य और दांपत्य सुख के कारक ग्रह शुक्र 2 मार्च को वक्री होंगे. इस दिन शुक्र देव सुबह 6 बजकर 04 मिनट से उल्टी चाल शुरू करेंगे. इसके बाद 13 अप्रैल को मीन राशि में ही रहकर मार्गी हो जाएंगे. फिर 31 मई तक मीन राशि में मार्गी रहेंगे. इसके बाद 31 मई को 11 बजकर 42 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

इन 5 राशिवालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

वृषभ राशि: इस राशि में शुक्र ग्यारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है. लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है. आपके द्वारा किए गए कार्यों में अब खूब सफलता हासिल हो सकती है. परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है. पार्टनरशिप में किए गए कार्यों में खूब सफलता हासिल हो सकती है.

तुला राशि: शुक्र के मीन राशि में वक्री होने से आपके जीवन के कई पहलुओं पर प्रभाव पड़ सकता है. धन, करियर और रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन ज्यादातर बदलाव सकारात्मक ही होंगे. आर्थिक तौर पर जहां आपको कर्ज लेने की नौबत आ सकती है, वहीं लोन या पैतृक संपत्ति से अचानक धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में बदलाव के आसार हैं, यह बदलाव आपको तरक्की की राह पर आगे बढ़ाएंगे. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का उल्टी चाल चलना लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस राशि में शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी है और मीन राशि में उल्टी चाल चलकर बारहवें भाव में वक्री होंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों का अध्यात्म की ओर काफी अधिक झुकाव हो सकता है. आपके दोस्तों का पूरा साथ मिल सकता है. जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है. करियर के क्षेत्र में भी खूब लाभ मिलने वाला है. आप नई नौकरी कर सकते हैं.

धनु राशि: शुक्र ग्रह की उल्टी चाल इस राशि के जातकों के लिए भी काफी लकी साबित हो सकती है. इस राशि के चतुर्थ भाव में शुक्र वक्री होंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों को खूब लाभ मिल सकता है. पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट हो सकता है. इसके साथ ही व्यापार की बात करें, तो आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. घर, वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. विदेश यात्रा के मौके मिल सकते हैं. आत्म विश्वास की तेजी से वृद्धि हो सकती है.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक पिछले कुछ समय से परेशानियों में चल रहे थे लेकिन अब शुक्र के प्रभाव से परेशानियों से बाहर आने का समय शुरू हो चुका है. कुंभ राशि के जातकों को मेहनत का फल मिलेगा. आप अगर कोशिश करेंगे, तो मेहनत से अधिक फल भी पा सकते हैं. खासतौर पर अगर आप नया वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे थे, तो इस समय में आपको वाहन सुख भी प्राप्त हो सकता है. खासतौर पर जो लोग नई नौकरी की तलाश में थे, उन्हें नौकरी के कई अवसर मिलेंगे.

homedharm

90 दिन जलवा विखेरेंगे शुक्र ग्रह, 2 मार्च से होंगे वक्री, 5 राशिवालों को लाभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/venus-planet-vakri-2-march-2025-till-90-days-will-bring-luck-to-these-5-zodiac-signs-vrishabh-tula-makar-dhanu-mesh-9068280.html

Hot this week

Topics

Vastu rules for Grih Pravesh in Navratri

Last Updated:September 28, 2025, 16:13 ISTNavratri Griha Pravesh...

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img