Friday, October 3, 2025
28 C
Surat

अर्थी दिखने का शुभ संकेत: ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री का मत


Last Updated:

Astrology Tips: घर से निकलते समय शव यात्रा दिखना शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के अनुसार, शव यात्रा देखकर प्रणाम और प्रार्थना करने से कार्यों में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं कि आखिर श…और पढ़ें

रास्ते में अर्थी दिखना किस बात का संकेत? जानें शवयात्रा दिखे तो क्या करें

रास्ते में शवयात्रा दिखने का क्या मतलब. (Canva)

हाइलाइट्स

  • घर से निकलते समय रास्ते में शव यात्रा दिखना शुभ माना जाता है.
  • शव यात्रा देखकर प्रणाम और प्रार्थना करने से कार्यों में सफलता मिलती है.
  • अर्थी को कंधा देने से यज्ञ के बराबर पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.

Astrology Tips: कई बार आपने घरों में अपने बड़े-बुजुर्गों से कहते सुना होगा कि घर से निकलते समय शव यात्रा का दिखना शुभ होता है. ऐसा होने से आप जो काम करने जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलती है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो, यदि अर्थी दिखे तो वहीं रुककर हाथ जोड़कर प्रणाम करना जरूर करना चाहिए. इसके साथ ही, मृतक की आत्मा के लिए भी प्रार्थना भी करें. कहा तो ये भी जाता है कि, भगवान शिवजी की बारात निकलने के पूर्व भी एक अर्थी वहां से गुजरी थी, जिसे बहुत शुभ माना गया था. इसके बाद से ऐसा मानना परंपरा बन गई. अब सवाल है कि आखिर रास्ते में अर्थी दिखना किस बात का संकेत? क्यों माना जाता है इसे शुभ? अर्थी दिखे तो क्या करें? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

आखिर अर्थी दिखना क्यों होता है शुभ

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो जाती है. ऐसे में वहीं रुककर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है.

अर्थी दिखने से मिलता है पुण्य

किसी भी व्यक्ति की शवयात्रा दिखने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि यह आपके सुखद भविष्य का संकेत देती है. साथ हि आपके कार्यों में भी सफलता मिलती है. इसलिए कहा जाता है कि, यदि अर्थी दिख गई तो समझो आप जिस काम से जा रहे हैं वो पूरा हो जाएगा.

शवयात्रा दिखे तो क्या करें

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, रास्ते में किसी की शवयात्रा दिखने का अर्थ यह भी है कि आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे. इसलिए अर्थी दिखे तो उसे प्रणाम करें और उसके लिए भगवान से प्रार्थना करें. इसके बाद आप अपने गंतव्य की ओर चलें.

अर्थी को कंधा देना यज्ञ के बराबर पुण्य

धार्मिक मान्यता के अनुसार, यदि कोई किसी मृत व्यक्ति के शव को कंधा देता है, तो एक यज्ञ के बराबर के पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, शव यात्रा को देखकर शिव का ध्यान जरूर करें. इससे मृत व्यक्ति मुक्ति प्राप्त करता है.

homedharm

रास्ते में अर्थी दिखना किस बात का संकेत? जानें शवयात्रा दिखे तो क्या करें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/what-does-seeing-bier-on-road-indicate-if-you-see-a-funeral-procession-must-do-this-will-get-good-results-8988084.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img