माला से मंत्रों का जाप करना का एक बहुत प्राचीन और प्रभावी तरीका हैअलग-अलग माला से अलग-अलग देवी देवता के मंत्रों का जाप होता है.
Mala Jaap Ke Niyam : माला से मंत्रों का करना का एक बहुत प्राचीन और प्रभावी तरीका है, जो व्यक्ति के जीवन में मानसिक शांति, समृद्धि और सकारात्मकता लाने में मदद करता है. खासकर जब हम सही माला का चयन करते हैं और उस माला से संबंधित देवी-देवता के मंत्र का जाप करते हैं. सनातन धर्म में किस माला का से किस देवी देवता के मंत्रों का जाप होगा, ये व्यक्ति की मनोकामनाओं और इच्छाओं के आधारित होता है. अगर आप नए साल में सफलता और समृद्धि की कामना रखते हैं, तो भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से जानते हैं माला जाप के नियमों के बारे में.
1. स्फटिक की माला
स्फटिक की माला, जो कांच जैसी दिखती है, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है. यह विशेष रूप से देवी लक्ष्मी, सरस्वती और दुर्गा के मंत्रों के जाप के लिए उपयुक्त मानी जाती है. यदि आप धन, सुख-शांति और दरिद्रता से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो स्फटिक की माला का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह माला मानसिक शांति और रोगों से मुक्ति दिलाने में भी मदद करती है. इसके अलावा, स्फटिक की माला का जाप ग्रह दोष दूर करने में भी कर सकते हैं.
2. कमल गट्टे की माला
धन और सौभाग्य की कामना करने वाले व्यक्तियों के लिए कमल गट्टे की माला बेहद शुभ मानी है. इस माला से लक्ष्मी मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह माला जीवन में समृद्धि, प्रचुरता और आत्मविश्वास को बढ़ाती है. कमल गट्टे की माला से मानसिक शांति भी मिलती है, जिससे व्यक्ति की सोच में स्थिरता और संतुलन आता है.
3. रुद्राक्ष माला
रुद्राक्ष माला का संबंध महादेव शिव से है. इसे धारण करने और इसका जाप करने से व्यक्ति की ऊर्जा और साहस में वृद्धि होती है. रुद्राक्ष माला से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से न केवल शांति और सुख मिलता है, बल्कि यह मृत्यु पर भी विजय प्राप्त करने में सहायक होता है. रुद्राक्ष माला से भगवान शिव, दुर्गा, गणेश और पार्वती के मंत्रों का जाप भी किया जाता है, जो व्यक्ति के जीवन को सौभाग्य और शक्ति प्रदान करता है.
4. तुलसी माला
तुलसी माला का संबंध भगवान विष्णु और उनके अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण से है. इस माला से किया गया जाप व्यक्ति को पुण्य और यश प्रदान करता है. तुलसी माला का जाप करने से जीवन में सौभाग्य और आध्यात्मिक उन्नति होती है. इसके साथ ही, इसे धारण करने वाले व्यक्ति को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है, जो उनके आंतरिक विकास और संतुलन में मदद करती है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:16 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/mala-jaap-rules-in-hindi-which-deity-should-be-chanted-with-which-garland-8921314.html