करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ और सकारात्मक रहने वाला है. जयपुर की मशहूर ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा का कहना है कि आज का दिन मकर राशि वालों के लिए क्रिएटिविटी और एग्रेसन का मिश्रण लेकर आया है. हालांकि यह एग्रेसन किसी नकारात्मक रूप में नहीं, बल्कि अपने लक्ष्य को पूरा करने की ऊर्जा के रूप में प्रकट होगा. आज आपको खुद का ख्याल रखना होगा और स्वयं के प्रति सेल्फ लव की भावना बनाए रखनी होगी.
व्यवसाय से जुड़े जातकों को आज अपने कार्यों पर विशेष फोकस बनाए रखने की सलाह दी गई है. आज आपके द्वारा बनाए गए टारगेट और कार्ययोजना से भटकना बिल्कुल भी उचित नहीं होगा, क्योंकि आज आपकी एकाग्रता ही आपको सफलता की दिशा में आगे बढ़ाएगी. जो लोग व्यापार विस्तार या किसी नई योजना पर काम कर रहे हैं, उन्हें भी आज ग्रहों की स्थिति लाभ प्रदान कर सकती है. बस ध्यान रहे, आज जल्दबाज़ी में कोई बड़ा निर्णय न लें.
कैसा रहेगा मकर राशि के नौकरीपेशा जातकों का दिन
मकर राशि से छात्र वर्ग करें ये उपाय
स्टूडेंट्स को आज अपने स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आज आप दूसरों का ख्याल रखने के चक्कर में स्वयं को थका न दें. पढ़ाई और दिनचर्या के बीच थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें. रिलैक्स रहें और मन को शांत रखकर ही अध्ययन करें. आज के ग्रह संकेत बताते हैं कि थोड़ी सतर्कता आपको बेहतर परिणाम तक पहुंचा सकती है.
लवर्स के लिए खास रहने वाला है दिन
मैरिड कपल्स और लवर्स के लिए आज का दिन अनकंडीशनल लव से भरा रहेगा. रिश्तों में मिठास, समझ और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा. अपने पार्टनर के प्रति प्रेम और सहयोग का भाव बनाए रखें, यही आज के दिन का मुख्य मंत्र है. सेहत के लिहाज से दिन सामान्य और संतुलित रहेगा. हल्का-फुल्का तनाव हो सकता है, परंतु बड़ी स्वास्थ्य समस्या की आशंका नहीं है. दिन की शुरुआत भगवान भोलेनाथ की आराधना से करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इससे मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-08-december-today-capricorn-horoscope-in-hindi-career-business-love-life-positive-day-local18-9939543.html







