Thursday, December 11, 2025
20.6 C
Surat

आज का मीन राशिफल: करियर-कारोबार में तरक्की, लव लाइफ होगी खुशियों से भरी, जानें क्या कहते हैं आपके सितारें


Last Updated:

Aaj Ka Meen Rashifal 12 December 2025: मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ लाभदायक होगा. पारिवारिक जीवन में आपके प्रेम और आपसी सामंजस्य बना रहेगा. सेहत भी आपकी अच्छी रहेगी और आप सक्रिय बने रहेंगे. व्यापार से जुड़े लोग इस समय बेहतरीन उपलब्धियां हासिल करेंगे. मीन राशि वाले उज्जैन के आचार्य से जानें करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति का हाल.

आज का मीन राशिफल l Aaj Ka Meen Rashifal 12 December 2025: आज पौष मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज का दिन मीन राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ है. उज्जैन के ज्योतिष आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार आज मीन राशि के जातकों के जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है. शादीशुदा लोगों के लिए भी यह दिन प्यार से सराबोर रहेगा. साथ ही नए पूंजी निवेश के लिए भी आज का समय अत्यंत उपयुक्त माना जा रहा है. आज मीन राशि के जातकों को पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा.

करियर में आएगी खुशहाली
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन करियर में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. पेशेवर जीवन में किसी आकर्षक पैकेज या बेहतर ऑफर मिलने की मजबूत संभावना है. सहयोगी मित्र के मार्गदर्शन से कोई मूल्यवान अवसर हाथ लग सकता है, इसलिए बेवजह का तनाव लेने से बचें.

मीन राशि वालों की लव राशिफल
ज्योतिष आचार्य आनंद भारद्वाज की गणनाओं के अनुसार आज मीन राशि वालों की लव-लाइफ बेहद खुशनुमा रहने वाली है. आज आपका पार्टनर आपको कोई खास और दिल से दिया गया तोहफ़ा दे सकता है, जिससे रिश्ते में नई मिठास घुल जाएगी. साथ ही रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव पर जाने का भी बढ़िया योग बन रहा है, जहां पुरानी यादें फिर से दिल में ताज़गी भर देंगी. वहीं, शादीशुदा लोगों के लिए भी यह दिन प्यार से सराबोर रहेगा और जीवनसाथी का साथ मन को बेहद सुकून देगा.

मूलांक 5 वाले लोग प्यार में संघर्ष जरूर करते हैं, लेकिन सही समय पर सही व्यक्ति मिलने पर इनका जीवन खुशहाल और स्थिर हो जाता है. इन्हें बस धैर्य और समझदारी के साथ प्यार करने की जरूरत होती है और उनका गृहस्थ जीवन सुख और संतोष से भर जाता है.

मीन आर्थिक राशिफल
व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए भी परिस्थितियाँ अनुकूल हैं और लाभ प्राप्ति के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं. साथ ही जो जातक बहुत समय से नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे थे, आज उन्हें नए व्यापार की शुरुआत हो सकती है. जिससे समाज में जो लोग फालतू समझते थे, आज उन्हें उनकी बात पर पछतावा होगा. इससे मन प्रसन्न रहेगा. इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अनुकूल रहने की संभावना है. पूर्व में किए गए निवेश से महत्वपूर्ण लाभ मिलने के संकेत हैं. साथ ही नए पूंजी निवेश के लिए भी आज का समय अत्यंत उपयुक्त माना जा रहा है. हालांकि, सलाह दी जाती है कि आज किसी को भी उधार देने से परहेज़ करें, ताकि वित्तीय स्थिरता बनी रहे.

मीन हेल्थ राशिफल
मीन राशि के जातक का आज स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जो जातक हैं, उन्हें आज पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा. उन्हें चाहिए समय पर पोषक आहार लें, जिससे स्वास्थ्य में सुधार हो सके. साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. इसलिए आज का दिन हर तरह से सेहत के लिहाज से अच्छा है.

मीन सोशल राशिफल
आज मीन राशि के जातकों के लिए सामाजिक क्षेत्र में गौरव प्राप्ति का दिन साबित हो सकता है. किसी पुराने मित्र के सहयोग से आप महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों को नई दिशा और ऊँचाई देंगे. आपके प्रयासों की सराहना पूरे समाज में होगी, जिससे सम्मान और विश्वसनीयता दोनों बढ़ेंगे. यह सकारात्मक वातावरण आपके मन को संतोष और प्रसन्नता से भर देगा.

मीन राशिफल -उपाय
मीन राशि वालों जातक आज मुख्य रूप से शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए उनकी उपासना करें. और मां लक्ष्मी व दुर्गा जी की पूजा करें. जिसके लिए सफेद चीजों (चीनी, दूध, दही) का दान करें, सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनें, देवी लक्ष्मी को लाल फूल और खीर चढ़ाएं, ‘ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें और कन्याओं को भोजन कराएं, जिससे धन, सुख और सौभाग्य की प्राप्ति हो सके.

About the Author

authorimg

Vibhanshu Dwivedi

विभांशु द्विवेदी मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के रहने वाले हैं. पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है. इन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय रायपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार की पढ़ाई की है. पॉलिटिक…और पढ़ें

homeastro

आज का मीन राशिफल: करियर-कारोबार में तरक्की, लव लाइफ होगी खुशियों से भरी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-meen-rashifal-12-december-2025-today-friday-pisces-horoscope-in-hindi-love-career-business-health-money-local18-9952981.html

Hot this week

muzaffarpur 5 hanuman temples that change Luck

Last Updated:December 11, 2025, 15:10 ISTMuzaffarpur 5 Hanuman...

Recipe achari Bharwa baigan| अचारी बैंगन की रेसिपी

भरवा बैंगन अचारी छोटे-छोटे बैंगनों में खट्टे–चटपटे अचारी...

Topics

muzaffarpur 5 hanuman temples that change Luck

Last Updated:December 11, 2025, 15:10 ISTMuzaffarpur 5 Hanuman...

Recipe achari Bharwa baigan| अचारी बैंगन की रेसिपी

भरवा बैंगन अचारी छोटे-छोटे बैंगनों में खट्टे–चटपटे अचारी...

भगवान जब इच्छा पूरी नहीं करते हैं तो भक्ति पर संदेह होने लगता है, क्या करें?

https://www.youtube.com/watch?v=uBhm-OddgE8 Premanand Maharaj Pravachan: इसमें कोई दोराय नहीं है...

First time 7th himalayan orange tourism festival in city centre patna

Last Updated:December 11, 2025, 23:26 ISTHimalayan Orange Tourism...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img