करौली:- मकर राशि के जातकों के लिए नए साल का दूसरा दिन बेहद खूबसूरत रहने वाला है. 2 जनवरी के दिन मकर राशि के चंद्रमा मकर राशि में ही रहने वाले हैं. चंद्रमा की यह स्थिति मकर राशि के कई जातकों के लिए खुशियों से भरी रहेगी. आज आपका पूरा दिन मौज-मस्ती के कार्यों में निकलने वाला है. लंबे समय के बाद आज आपको राहत भी मिलने वाली है और सबसे खास बात यह है कि मकर राशि वालों की इस दिन आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने के संकेत है.
सकारात्मक रहेगी चंद्रमा की स्थिति
कर्मकांड ज्योतिषी पंडित मनीष उपाध्याय ने Bharat.one को बताया कि 2 जनवरी के दिन चंद्रमा मकर राशि में रहने वाले हैं. चंद्रमा की स्थिति बहुत ही सकारात्मक होती है. इसलिए मकर राशि के जातकों का आज सम्मान हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन के भी आज आपके पूरे चांस हैं. उपाध्याय का कहना है कि इस दिन आपको उच्च पद की भी प्राप्ति हो सकती है या फिर किसी बड़ी सभा में आपको विशेष सम्मान मिल सकता है.
उधार धन मिल सकता है वापस
ज्योतिषी उपाध्याय के अनुसार, रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है. इसके अलावा आपके द्वारा दिया गया धन भी आज आपको वापस मिल सकता है. परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरूरी बातें नहीं बताते. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी, कम नहीं होगी.
आज दूसरों की दखलअन्दाजी गतिरोध पैदा कर सकती है. बेहतर कामकाज के चलते आपको कार्यस्थल पर भी तारीफ मिल सकती है. आज आप कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़कर आज के दिन को अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं. वहीं लक्ष्मी-नारायण मंदिर के नियमित दर्शन करने व प्रसाद चढाने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 08:32 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-aaj-ka-makar-rashifal-capricorn-horoscope-today-love-career-business-benefits-growth-local18-8933752.html