Wednesday, November 19, 2025
21 C
Surat

आज बन रहा हानिकारक योग, बड़े फैसले लेने से बचें, विवादों से रहें दूर, पढ़ें सुंदरकांड!


Last Updated:

Aaj Ka Vrischik Rashifal: आज वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन खास नहीं है. कोई भी बड़ी डील, लेनदेन सावधानी से करें. गुस्से पर काबू रखें वरना चीजें हाथ से निकल सकती हैं. सुंदरकांड का पाठ करें, हरे रंग के कपड़ें पहनें.

Aaj Ka Vrischik Rashifal 19 November 2025: आज 19 नवम्बर 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन और क्या कहती है ज्योतिषीय गणना. क्या आज का दिन रहेगा शुभ कारक या फिर अशुभ कारक. है कोई ग्रह का दोष या फिर कुंडली में है खोट, क्या हैं इसके उपाय? इस पर पूरी जानकारी देंगे कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा.

बन रहा है यह योग
वे बताते हैं कि 19 नवम्बर 2025 दिन बुधवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए चंद्रमा व्यस्त, सूर्य लग्नस्त और मंगल लग्नस्त होने के कारण कई तरह से हानिकारक योग बना है. आज इस राशि के लोगों को संभलकर रहना चाहिए. किसी के साथ विवाद में न पड़ें, कोई लेन-देन कर रहे हों तो सावधानी बरतें. जरूरी ना हो तो इसे किसी और दिन के लिए टाल दें.

चिड़चिड़ापन रहेगा आज
आज इस राशि के जातकों का मन भारी रहेगा, चिड़चिड़पन हो सकता है और गुस्सा भी खूब आएगा. आज बन रहे योग समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि गुस्से पर नियंत्रण रखें, स्वास्थ्य पर ध्यान दें और कहीं भी बेकार की बहस में ना उलझें. शाम होते-होते दिन सकारात्मक होने लगेगा. कुछ उपाय करने से आपका आज का दिन बेहतर हो सकता है.

करें ये उपाय
आज के दिन चंद्र, सूर्य, मंगल, बुध सभी ग्रह और शनि, शुक्र, राहु, केतु सभी ग्रह अशुभ होने के कारण बाल्मीकि कृत सुंदर कांड का पाठ करें और करके धारण करें. साथ ही हरे रंग का कपड़ा पहनें, अपामार्ग हरे रंग के कपड़े में बांधकर अपने हाथ में धारण करें और विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें और दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ करें जिससे शुभ फल मिलेगा. ये उपाय करने से आपका आज का दिन बेहतर होने की संभावना है. हो सके तो सुबह पूजा-पाठ करके ही घर से निकलें.

authorimg

Raina Shukla

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें

homebihar

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज बन रहा हानिकारक योग, बड़े फैसले लेने से बचें..!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/darbhanga-scorpio-horoscope-today-19-november-aaj-ka-vrsichik-rashifal-day-not-good-wear-green-clothes-local18-ws-l-9867068.html

Hot this week

Topics

Teen Jain monk। जश मेहता बनेंगे जैन मुनि

Teen Jain Monk : सूरत शहर को दुनिया...

sardi-me-namak-wale-paani-me-pair-bhigone-ke-fayde – Uttarakhand News – Bharat.one हिंदी

Last Updated:November 19, 2025, 09:50 ISTडॉ राजकुमार (आयुष)...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img