किसी भी दान में अन्न दान का महत्व बड़ा माना गया है.किसी का पेट भरने से बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता है.
Bhadrapad Purnima 2024 : हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि का अत्यधिक महत्व बताया गया है और हर महीने की पूर्णिमा की अपनी अलग महिमा बताई गई है. फिलहाल, भाद्रपद मास चल रहा है और इस महीने की पूर्णिमा का विशेष स्थान माना गया है, इस दिन श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करते हैं. साथ ही व्रत रखकर मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा पूरे विधि विधान से करते हैं. इस साल भाद्रपद पूर्णिमा 18 सितंबर, दिन बुधवार को है. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, पूर्णिमा पर दान धर्म जरूर करना चाहिए. इससे आपको पुण्य फल की प्राप्ति होती है. वहीं कुछ चीजें ऐसी होती है, जिनका दान करने पर आपका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
1. अन्न का दान
किसी भी दान में अन्न दान का महत्व बड़ा माना गया है क्योंकि किसी का पेट भरने से बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता है. ऐसे में आप इस दिन अन्न का दान जरूर करें. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी अनाज की कमी नहीं होगी.
2. शंख का दान
पूजा के दौरान उपयोग किए जाने वाले शंख में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट करने की शक्ति होती है. ऐसे में पूर्णिमा के दिन शंख दान करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मकता खत्म होगी और सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ेगा.
3. चांदी का दान
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यदि आप अपनी कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करना चाहते हैं तो आपको पूर्णिमा के दिन चांदी का दान करना चाहिए. आप चांदी का सिक्का भी दान कर सकते हैं.
4. कौड़ियों का दान
धार्मिक मान्यता है कि धन की देवी लक्ष्मी को कौड़ियां काफी प्रिय हैं. ऐसे में यदि आप पूर्णिमा के दिन कौड़ियों का दान करते हैं तो देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं और आप पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 07:34 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/bhadrapad-purnima-2024-donate-these-4-things-to-get-blessings-of-healthy-wealthy-life-according-to-expert-8691336.html