Last Updated:
Aaj Ka Makar Rashifal : आज आपकी ज़िंदगी में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. कोई अहम और फायदेमंद अवसर भी आज आपको मिल सकता है. स्थान परिवर्तन के भी विशेष योग बने हुए हैं. लगभग हर क्षेत्र में नई-नई अपॉर्चुनिटी मिल सकती हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बेहद शानदार रहने वाला है.
जयपुर की मशहूर ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार आज मकर राशि के जातकों के लिए दिन बेहद जबरदस्त रहने वाला है. आज आपको लगभग हर क्षेत्र में नई-नई अपॉर्चुनिटी मिल सकती हैं. आत्मविश्वास और ऊर्जा में बढ़ोतरी होगी और आप अपने फैसलों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट रहेंगे.
बिजनेस में मिलेगा बड़ा अवसर
बिजनेस से जुड़े मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशखबरी लेकर आ सकता है. कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती है या कोई नया अवसर हाथ लग सकता है. आज ऐसे प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनने के योग हैं, जिनका आपकी जिंदगी में आना भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा. कोई नया प्रोजेक्ट या ऐसा व्यक्ति मिल सकता है, जो आपको आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभाएगा.
नौकरी में बदलाव और तरक्की के संकेत
नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन परिवर्तनशील रहेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रबल योग बन रहे हैं. आज कोई बड़ा और मजबूत बदलाव हो सकता है, जो आने वाले समय में तरक्की के नए रास्ते खोलेगा. आज आप पहले से अधिक आत्मविश्वास और हाई एनर्जी महसूस करेंगे. आपका कोई टैलेंट या हॉबी आपको नई पहचान दिला सकती है. अनुभव और काम के दम पर सराहना मिलने के भी योग हैं.
शिक्षा में सहयोग से बढ़ेगा ज्ञान
मकर राशि के छात्रों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा. आज हेल्पिंग नेचर रखना आपके लिए शुभ साबित होगा. आप किसी जरूरतमंद या पढ़ाई में कमजोर छात्र की मदद कर सकते हैं. इससे न केवल सामने वाले को लाभ मिलेगा, बल्कि आपकी खुद की समझ और नॉलेज भी मजबूत होगी. आज कर भला तो हो भला का मंत्र अपनाना लाभदायक रहेगा.
वैवाहिक जीवन और प्रेम में गहराई
मैरिड लाइफ और लवर्स के लिए आज का दिन भावनात्मक रूप से खास रहेगा. टैरो कार्ड में पास्ट लाइफ का संकेत फिर से सामने आया है, जिसे शुभ माना जा रहा है. जिस व्यक्ति के साथ आप रिश्ते में हैं, उसके साथ आत्मिक जुड़ाव और गहरा हो सकता है. आज अपने पार्टनर का सम्मान करें और उनकी भावनाओं को महत्व दें.
सेहत रहेगी बेहतर
सेहत के लिहाज से आज का दिन अनुकूल रहेगा. शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे. ऊर्जा बनी रहेगी और किसी बड़ी परेशानी के संकेत नहीं हैं.
आज का उपाय
मकर राशि के जातक आज महादेव को जल या दूध अर्पित करें. साथ ही केसर और चंदन की सुगंध भगवान शिव को अर्पित करें. इससे दिन और अधिक शुभ और सकारात्मक बनेगा.
About the Author

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-makar-rashi-14-december-major-change-in-business-and-job-revealed-local18-ws-kl-9960442.html







