Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

आपकी love Marriage ट‍िकेगी या Arrange? हाथ की रेखा से जानें शादी का ये सीक्रेट, जानें पूरी ड‍िटेल


Predict Your Marriage with Palmistry: कहते हैं आपके हाथों मे आपका भव‍िष्‍य होता है. यूं तो ये बात कर्म से जुड़ी है, लेकिन आपकी हाथों की हथेली भी आपके भव‍िष्‍य के बारे में बहुत कुछ बताती है. आपकी हथेली की रेखाओं और चिह्नों से ये भी पता गाया जा सकता है कि आप ज‍िसके प्‍यार में हैं, वह आगे चलकर आपका जीवनसाथी बनेगा या नहीं. यानी आपकी लव मैर‍िज होगी या अरेंज्ड मैरिज. प्‍यार के मामले में अक्‍सर कभी जाति बीच में आ जाती है तो कभी धर्म की दीवार आ जाती है. ऐसे में अपनी ज‍िंदगी के ये सारे सीक्रेट आप अपनी हाथों की लकीरों से जान सकते हैं. आपके हाथ की हथेली में हृदय रेखा होती है, ज‍िसके जरिए आप इसके बारे में जान सकते हैं. वहीं अगर मजबूत भाग्य रेखा होगी तो लव मैरिज के चांस बढ़ सकते हैं.

मैर‍िज लाइन से समझें लव मैर‍िज होगी या अरेंज
जाने माने एस्‍ट्रोलॉजर अरुण पंड‍ित बताते हैं कि जब भी आप अपनी शादी के बारे में हाथों की रेखा देखना चाहें तो लड़क‍ियां अपना बायां यानी लेफ्ट हेंड देखें. वहीं लड़के अपना दायां यानी राइट हेंड देखें. सबसे पहले आप अपने हाथ में बनी हार्ट लाइन से समझ सकते हैं कि आपकी लव मैरेज होगी या अरेंज मैरेज, या फिर आपको ज‍िंदगी में क‍ितना प्‍यार म‍िलेगा. अगर आपकी हथेली में छोटी अंगुली के नीचे बनी मैरेज लाइन बड़ी है, तो इसका मतलब है कि आपके प्‍यार में पड़ने के और लंबे समय तक प्‍यार में बने रहने के संकेत म‍िल रहे हैं. इससे ये भी संदेश म‍िलता है कि आपको पार्टनर ऑनलाइन या क‍िसी ट्रेवल में, कहीं भी मिल सकता है. आपकी मैर‍िज लाइन ज‍ितनी बड़ी और सीधी होगी, उतना प्‍यार भरा जीवन होगा. वहीं इसके उलट अगर आपकी ये मैर‍िज लाइन छोटी है तो हो सकता है कि आप लव में पड़ें लेकिन जैसे ही शादी की बात आएगी, आपका मन भटकेगा या आपके द‍िमाग में ये सवाल आएगा कि ‘क्‍या इसी से शादी करनी है?’ इसके अलावा छोटी लव लाइन ये बताती है कि हो सकता है कि आपकी अरेंज मैर‍िज हो.

How to Predict Your Marriage Timing and Type love or arrange

आप अपने हाथ में बनी हार्ट लाइन से समझ सकते हैं कि आपकी लव मैरेज होगी या अरेंज मैरेज

हार्ट लाइन बताएगी आपकी प्‍यार की हद
दूसरा तरीका है हार्ट लाइन से समझने का. अगर क‍िसी व्‍यक्‍ति की हृदय रेखा, शनि पर्वत के नीचे जाकर खत्‍म हो जाती है या रुक जाती है. यानी अगर आपकी हार्ट लाइन आपकी मिड‍िल फ‍िंगर के नीचे खत्‍म हो जाती है, इसका मतलब इस तरह के लोग आपको प्रैक्‍ट‍िकल कुछ ज्‍यादा ही म‍िलेंगे. अगर कोई इन्‍हें प्‍यार करता है तो ये पहले ये सोचते हैं कि ये प्‍यार क्‍यों कर रहे हैं. इन लोगों को फील‍िंग कम समझ आती है, लॉज‍िक ज्‍यादा समझ आते हैं. इसल‍िए ऐसे लोग बहुत ज्‍यादा प्‍यार के र‍िश्‍ते में नहीं आते हैं. ऐसे लोग भी अरेंज मैरेज में ज्‍यादा आते हैं. वही अगर हथेली में आपकी हृदय रेखा ब्रहस्‍पति पर्वत तक जाए यानी आपकी इंडेक्‍स फिंगर तक जाए तो ये लोग बहुत ही भावुक और इमोशन होते हैं. ये प्‍यार में मैज‍िक ढूंढने वाले लोग होते हैं और अपने पार्टनर से खूब प्‍यार करते हैं. इनकी लव मैरेज खूब होती है. लेकिन अगर इनकी अरेंज मैरेज नहीं भी होती तो ये अरेंज मैर‍िज में भी अपने पार्टनर से द‍िल खोलकर प्‍यार करते हैं.

How to Predict Your Marriage Timing and Type love or arrange

इन लोगों को फील‍िंग कम समझ आती है, लॉज‍िक ज्‍यादा समझ आते हैं.

इस तरह से आप अपनी हथेली की लकीरों से ये समझ सकते हैं आपके जीवन में प्‍यार की बहार आएगी या आपको प्‍यार के बारे में सोचना ही पड़ेगा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-how-to-predict-your-marriage-timing-and-type-love-or-arrange-with-palmistry-hath-me-marriage-line-ka-secret-8942562.html

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img