Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

आपने पहन रखा है मूंगा रत्न? धारण करने से पहले जान लें ये नियम, किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?


हाइलाइट्स

मूंगा रत्न को हर किसी को धारण नहीं करना चाहिए. हर रत्न किसी ना किसी ग्रह से संबंध रखता है.

Benefits of Wearing Moonga : मूंगा रत्न का नाम तो आपने सुना ही होगा, जो कि रत्न शास्त्र के 9 रत्नों में से एक है और ऐसा कहा जाता है कि इसे धारण करने से सौभाग्य आता है. देखने में यह लाल रंग के किसी पत्थर की तरह नजर आता है और व्यक्ति को उसकी कमजोरियों और शक्तियों से अवगत कराता है. ज्योतिष शास्त्र में इस रत्न को मंगल ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं मूंगा रत्न को हर किसी को धारण नहीं करना चाहिए. क्योंकि, हर रत्न किसी ना किसी ग्रह से संबंध रखता है और ऐसे में रत्न को धारण करने से पहले ग्रहों की स्थिति को जानना चाहिए और ज्योतिषी की सलाह भी लेना चाहिए. आइए जानते हैं मूंगा रत्न के फायदे और धारण करने के नियमों के बारे में.

कौन पहन सकता है मूंगा रत्न?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति को अपनी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत करना है उसे मूंगा रत्न धारण करना चाहिए. इसके अलावा यदि आपकी कुंडली में मूंगा उच्च स्थन पर विराजमान है तब भी आप इसे पहने सकते हैं. बात करें राशि की तो मेष, वृश्चिक राशि या फिर सिंह, धनु, मीन लग्न वाले जातकों को यह रत्न शुभ फल प्रदान करता है.

किसे नहीं धारण करना चाहिए मूंगा रत्न?
यदि आपकी राशि मकर या धनु है तो आपको भूलकर भी मूंगा रत्न धारण नहीं करना चाहिए. क्योंकि, यह रत्न आपको अशुभ फल प्रदान कर सकता है और आपको आर्थिक, शारीरिक, और मानसिक नुकसान उठाना पड़ सकते हैं. इसके अलावा कभी भी मूंगा के साथ नीलम रत्न धारण नहीं करना चाहिए.

मूंगा रत्न के फायदे
यह रत्न यदि आप धारण करते हैं तो आपके अंदर का भय खत्म होता है. साथ ही य​ह रत्न मांगलिक दोष के बुरे प्रभावों से भी बचाता है. यदि आपको डरावने सपने आते हैं तो आपको यह रत्न धारण करना चाहिए. इसे धारण करने के बाद आलस्य भी दूर होता है. इसे सफलता प्राप्ति के लिए भी धारण किया जाता है.

धारण करने के नियम
मूंगा रत्न को हमेशा तांबे या चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए. इसे आप मंगलवार के दिन धारण करें. इसे आप अनामिका अंगुली में ही धारण करें. ध्यान रहे 7 से 8 रत्ती का मूंगा रत्न धारण करना ही शुभ माना गया है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/benefits-of-wearing-moonga-who-can-wear-this-gem-stone-know-its-loses-too-8807980.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img