Friday, October 3, 2025
25.6 C
Surat

आप भी मोबाइल पर लगाते हैं बच्चों का स्टेटस? हो जाएं सावधान! जान लेंगे नुकसान तो फिर नहीं करेंगे गलती


Mobile Negative Energy: मोबाइल पर बच्चों का फोटो लगाने से भी बच्चे हो जाते हैं चिड़चिड़े, मोबाइल को राहु का प्रतिनिधि माना जाता है. बच्चे सरल, सहज एवं कोमल होते हैं. बच्चों का मन चंद्रमा के समान कोमल होता है, बच्चों के अंदर मंगल की शरारती ऊर्जा होती है. मोबाइल पर बच्चों का फोटो लगाने से राहु-मंगल और राहु-चंद्रमा का मिलाप होता है, जिससे ग्रहण और अंगारक योग का निर्माण होता है. इस योग के सक्रिय होने से बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है, ग़ुस्सैल हो जाता है. उसके स्वास्थ्य में समस्यायें उत्पन्न होने लगती हैं. उसे भूख कम लगती है, साथ ही वह रात में सोते-सोते रोने लगता है या उठकर लड़ने- झगड़ने लग जाता है. घर के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को खराब करने लगता है, इसलिए छोटे बच्चों के फोटो आदि मोबाइल स्क्रीन और स्टेटस से दूर रखने चाहिए.

Vastu Tips: घर में गलत जगह रखा कबाड़, कर देगा आपसी सम्बन्ध खराब, जानें कहां रखना चाहिए घर का जंक

मोबाइल स्टेट्स से नजर दोष
अक्सर आपने देखा होगा कि मोबाइल या सोशल साइट्स पर फोटो या वीडियो अपलोड करने के बाद आपका बच्चा डरा, सहमा या बीमार हो जाता है. ऐसे में उस वॉलपेपर, फोटो या उस वीडियो को देखने वाले व्यक्तियों की ऊर्जा उस बच्चे पर आती है. जिन लोगों की नेगेटिव एनर्जी है या जो आपको देखकर जलते हैं, परेशान होते हैं तो उस फोटो को देखकर उनकी नेगेटिव एनर्जी उस बच्चे में जाती है, जिसकी वजह से वह बच्चा बीमार हो सकता है. आपका हंसता-खेलता बच्चा अचानक हो सकता है बीमार या चिढ़चिढ़ा तो ये नजर दोष है. आपके द्वारा मोबाइल पर या सोशल साइट्स पर लगाये गये फोटो-वीडियो आदि अपलोड करने से बच्चा लोगों की नेगेटिव एनर्जी का शिकार हो जाता है. आइये जानते हैं इस नेगेटिव एनर्जी से बचने के आसान उपाय.

Vastu for Baby: अगर घर की इस दिशा में है वास्तु दोष तो संतान प्राप्ति में होगी बाधा, जानें इसके आसान उपाय

नजर दोष से बचने के उपाय
ज्योतिष के मुताबिक, बुरी नज़र एक तरह की नकारात्मक ऊर्जा है, जो घर में आने पर घर के सदस्यों पर बुरा असर डालती है. बच्चों पर बुरी नज़र का असर उनके स्वास्थ्य या पढ़ाई पर दिखने लगता है. ज्योतिष के मुताबिक, बच्चों को नज़र से बचाने और नज़र उतारने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं:

1. बच्चों के कमर में काला धागा बांधना. काला धागा राहु-केतु का प्रतिनिधित्व करता है.

2. तांबे के लोटे में पानी और ताज़ा फूल लेकर बच्चे के सिर से 11 बार उतारना और फिर इसे किसी पौधे के गमले में डालना.

3. शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधे से थोड़ा सा सिंदूर लाकर बच्चे के माथे पर लगाना.

4. लाल मिर्च, अजवाइन, और पीली सरसों लेकर उसे किसी मिट्टी के बर्तन में आग में जलाना और फिर उसका धुआं बच्चे को देना.

5. नमक से बुरी नज़र उतारने के लिए, हाथ में नमक भरकर मुट्ठी बंद कर लें और फिर बच्चे के सिर से पैर तक सात बार घुमाकर नमक को किसी गंदे स्थान पर बहा दें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-immediately-stop-your-child-wallpaper-or-status-on-mobile-it-creates-negative-energy-know-astro-remedies-for-nazar-dosh-8835002.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img