Thursday, November 20, 2025
25 C
Surat

आप भी रोज करते हैं ये 4 काम, तो हो जाएंगे सावधान, बड़े ग्रह चौपट कर देंगे करियर, छिन जाएगी शांति, पानी की तरह बह जाएगा पैसा!


Last Updated:

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. नीति कौशिक का कहना है कि व्यक्ति अपने ग्रहों को खुद से ही खराब करता है. ग्रह जब खराब या कमजोर होते हैं तो अपना नकारात्मक प्रभाव दिखाने लगते हैं. बहुत सी सामान्य चीजें हैं, कहीं आप भी …और पढ़ें

आप भी रोज करते हैं ये 4 काम, तो हो जाएंगे सावधान, ग्रह चौपट कर देंगे करियर!

किन कामों से खराब होते हैं ग्रह.

हाइलाइट्स

  • हम अपनी कुछ आदतों और कर्मों से अपने ग्रहों को खराब कर देते हैं.
  • जिसका नकारात्मक असर जीवन में देखने को मिलता है.
  • पिता के साथ भी संबंध खराब हो जाता है.

ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति का जीवन 9 ग्रहों पर आधारित होता है. नवग्रहों की कुंडली में स्थिति से व्यक्ति का भाग्य, धन, उन्नति, पितृ सुख आदि की प्राप्ति होती है. उसके आधार पर ही व्यक्ति के जीवन में सुख, दुख आदि मिलता है. इसके साथ ही कहा गया है कि आप जो कर्म करते हैं, उसके अनुसार ही आपको फल प्राप्त होते हैं. जैसा कर्म, वैसा फल. यह बात ग्रहों पर भी लागू होती है. रोजमर्रा की लाइफ में किए जाने वाले कामों से नवग्रहों पर प्रभाव पड़ता है और वे उसके अनुसार ही व्यक्ति को परिणाम देते हैं. यदि आप कुछ गलत काम करते हैं तो वो वह ग्रहों को कमजोर करता है और उनका नकारात्मक प्रभाव दिखाई देने लगता है. व्यक्ति के ​करियर, संबंध, धन, सेहत आदि प्रभावित होते हैं. अगर आप प्रतिदिन ये 4 काम करते हैं तो आपके बड़े ग्रह कमजोर हो रहे हैं, जिसका असर आपकी इनकम, नौकरी, बिजनेस पर देखने को मिलेगा.

भूलकर भी न करें ये 4 काम, ग्रह कर देंगे परेशान
क्या हम अपनी कुछ आदतों और कर्मों से अपने ग्रहों को खराब कर देते हैं, जिसका नकारात्मक असर जीवन में देखने को मिलता है? इस पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. नीति कौशिक का कहना है कि व्यक्ति अपने ग्रहों को खुद से ही खराब करता है. ग्रह जब खराब या कमजोर होते हैं तो अपना नकारात्मक प्रभाव दिखाने लगते हैं. बहुत सी सामान्य चीजें हैं, कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे हैं?

1. झूठ बोलने से खराब होता है सूर्य, करियर में ​बढ़ेंगी दिक्कतें
ज्योतिषाचार्य डॉ. कौशिक के अनुसार, जो व्यक्ति रोज झूठ बोलता है, वो अपनी कुंडली के सूर्य ग्र​ह को खराब करता है. सूर्य के खराब होने से करियर में दिक्कतें आती हैं. उस व्यक्ति के करियर में उन्नति नहीं हो पाती है. इसके साथ ही पिता के साथ भी संबंध खराब हो जाता है. पिता का सहयोग प्राप्त नहीं होता है.

2. पानी पीने के बाद आधा पानी गिलास में छोड़ना
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे लोग पानी पीते हैं और आधा या थोड़ा पानी गिलास में ही छोड़ देते हैं. कुछ लोगों के घरों में नलों से पानी टपकता रहता है. इन दोनों ही स्थितियों में आप पानी की बर्बादी कर रहे हैं. इस वजह से आप अपने चंद्रमा को खराब कर देते हैं. चंद्रमा के खराब होने से व्यक्ति का मन अशांत हो जाता है. वह स्थिर नहीं होता है. अशांत मन से आप कोई काम नहीं कर सकते हैं. उससे आपकी तरक्की प्रभावित होगी.

3. बेवजह करते हैं गुस्सा
जो लोग बहुत गुस्से वाले होते हैं या वे लोग जो बिना बात के भी गुस्सा हो जाते हैं. दूसरों पर चीखते और चिल्लाते रहते हैं, वे लोग अपनी कुंडली का मंगल ग्रह खराब करते हैं. मंगल के खराब होने से आपके साहस और पराक्रम में कमी आएगी. आप आगे बढ़कर किसी काम को करने से डरेंगे. आप आगे बढ़कर किसी काम में सफलता प्राप्त करने की क्षमता को खो देंगे.

4. घर के पौधों में पानी न डालना, पौधों का सूखना
यदि आपके घर में पौधे लगे हुए हैं और आप उसमें काफी समय से पानी नहीं डालते हैं या पौधे सूख गए हैं, उसके बाद भी वे आपके घर में ही पड़े हुए हैं तो आप अपनी कुंडली को बुध ग्रह खराब कर रहे हैं. बुध के खराब होने से धन और आय के स्रोतों को खराब कर रहे हैं. धन हानि होगी और पैसों की किल्लत भी हो सकती है. खराब बुध से आपकी वाणी खराब होगी, बातचीत करने का कौशल खराब होगा. बुध के कारण आपकी तर्क शक्ति, सही निर्णय लेने की क्षमता पर भी बुरा असर होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों का काम खराब होगा. भाई और बहन के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.

यदि आप के अंदर ऐसी आदत है या ऐसे काम कर रहे हैं तो समय र​हते ही उनमें सुधार कर लें, नहीं तो इन 4 बड़े ग्रहों के खराब होने से आपका करियर, आय, मानसिक शांति आदि सब बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है.

homeastro

आप भी रोज करते हैं ये 4 काम, तो हो जाएंगे सावधान, ग्रह चौपट कर देंगे करियर!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-avoid-these-4-works-in-daily-life-otherwise-big-planets-will-ruin-your-career-peace-money-as-per-astrologer-dr-neeti-kaushik-9050576.html

Hot this week

Topics

old delhi famous breakfast spots people come from far

Last Updated:November 20, 2025, 16:45 ISTOld Delhi Famous...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img