Sunday, December 7, 2025
30 C
Surat

आप भी हैं उन 3 राशियों में से एक, जिन्हें नहीं पहनना चाहिए मूंगा? अगर हां तो आज ही निकाल कर कर दें अलग


हाइलाइट्स

मूंगा रत्न को धारण करने के अनगिनत फायदे बताए गए हैं.मूंगा रत्न मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है.

Who Should Not Wear Red Coral : हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में मूंगा रत्न का बड़ा महत्व है. इस रत्न का रंग लाल होता है और यह मंगल ग्रह का प्रतिनिधि माना जाता है. यह रत्न समुद्र में पाए जाने वाले जीवों से प्राप्त होता है और रत्न शास्त्र में इसे धारण करने के अनगिनत फायदे बताए गए हैं. इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि यदि आप मंगलदोष के कारण जीवन में कष्टों से घिर गए हैं तो इसे पहनने से दोष का निवारण हो सकता है. यह रत्न आपको विपरीत परिस्थितियों और बाधाओं के अलावा विवाह ना होने जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है. इस रत्न को आपने कई लोगों को पहने हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं इसे कई राशि वाले जातकों के लिए पहना वर्जित माना गया है. कौन सी हैं वे राशियां आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. वृषभ राशि के जातक
इस राशि के जातकों पर शुक्र का प्रभाव होता है. वहीं मूंगा रत्न मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में दोनों की ऊर्जाएं अलग-अलग होती हैं. जिससे आपको दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. हां यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अच्छी है तो आप इसे धारण कर सकते हैं.

2. मिथुन राशि के जातक​
इस राशि के स्वामी बुध हैं और इस ग्रह को बुद्धि, संचार, व्यापार और वाणी का कारक माना जाता है. इसलिए इस राशि वाले लोग अधिकांश बुद्धिमान और चतुर होते हैं. जबकि, मूंगा रत्न पर मंगल का प्रभाव अधिक होता है. इसलिए इस राशि वालों को भी मूंगा रत्न धारण करने से बचना चाहिए.

3. कुंभ राशि के जातक
इस राशि के स्वामी शनि हैं, जबकि मूंगा रत्न मंगल का प्रतिनिधित्व करना है और प्रभाव मंगल का अधिक रहता है. ऐसी स्थिति में भी दोनों ग्रहों की ऊर्जा अलग होती है और इसलिए आपको मूंगा रत्न पहनने से इसका अशुभ प्रभाव झेलना पड़ सकता है, जिससे किसी कार्य में असफल होने जैसी स्थितियां बन सकती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/people-of-taurus-gemini-and-aquarius-should-not-wera-coral-kis-rashi-ke-jatakon-ko-moonga-nahi-pehenna-chahiye-8556842.html

Hot this week

Topics

Effects of Mars in 6th house। मंगल का छठे में भाव और उपाय

Mars In 6th House: ज्योतिष में छठा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img