Sunday, October 12, 2025
28 C
Surat

आर्थिक तंगी दूर करेगी छोटी सी यह सफेद चीज, लॉकर में रखें और फिर देखें चमत्कार! जानें किस दिन रखना होगा सही?


हाइलाइट्स

आपके पास धनहानि हो रही है तो फिटकरी उसे भी रोकती है.इसके लिए आप शुक्रवार के दिन का चयन करें.

Vastu Benefits Of Alum : फिटकरी एक ऐसी चीज है, जो आपने अपने घर में जरूर देखी होगी. इसका उपयोग पानी को साफ करने में, आफ्टर सेविंग के रूप में, नजर दोष से बचाने आदि में किया जाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में फिटकरी को धन आकर्षक करने वाला बताया गया है. ऐसे में यदि आप फिटकरी को अपने घर की तिजोरी में रखते हैं तो आपको कई सारे लाभ देखने को मिल सकते हैं. धार्मिक मान्यता है कि घर की तिजोरी में धन की देवी माता लक्ष्मी वास करती हैं, वहीं फिटकरी को धन को आकर्षित करने वाली वस्तु माना गया है. ऐसे में जब आप इसे घर की तिजोरी में रखते हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से फिटकरी को तिजोरी में रखने से होने वाले लाभ के बारे में.

नहीं होगी धन की हानि
यदि आप घर की तिजोरी में फिटकरी रखते हैं तो इसका सबसे बड़ा लाभ यह कि ये आपको सकारात्मक प्रभाव देती है और धन को बाधित करने वाले दोषों को दूर करती है. यही नहीं यदि किसी ग्रह के कारण भी आपके पास धन हानि हो रही है तो फिटकरी उसे भी रोकती है और आपके पास धन वृद्धि होने लगती है.

तिजोरी में रखने से पहले ये काम करें
आपको बता दें कि तिजोरी में फिटकरी रखने से फायदा तो होता है, लेकिन इसका तरीका सही होना जरूरी है. इसके लिए आप शुक्रवार के दिन का चयन करें. इस दिन फिटकरी को एक लाल कपड़े में लपेटें और फिर मंदिर में या फिर माता लक्ष्मी के सामने रख दें. इसे आप एक सप्ताह तक यहीं रखा रहने दें.

कैसें रखें तिजोरी में फिटकरी
एक सप्ताह के बाद आपको उस फिटकरी को शुक्रवार के दिन ही उठाना है और इसे लाल गुलाब के साथ घर की तिजोरी में रखना है. ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में इसके सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने लगेंगे. लेकिन, ध्यान रहे अगले 11 शुक्रवार तक आपको गुलाब का फूल बदलना होंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-keep-alum-in-almirah-for-get-rid-of-financial-crisis-know-its-benefits-in-hindi-8808038.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img