हैदराबाद: हममें से ज्यादातर लोग राशिफल और ज्योतिष पर ज्यादा भरोसा नहीं करते. कई लोगों का मानना है कि सफलता केवल अपने कर्मों पर निर्भर करती है, और यह सोचना कि हमारे जीवन की दिशा राशि, जन्मतिथि, या नक्षत्रों से तय होती है, सही नहीं है. उनका मानना है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है.
कुछ लोगों का कुंडली पर अटूट विश्वास
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कुंडली और ज्योतिष में गहरी आस्था रखते हैं. उनका विश्वास है कि कुंडली में लिखी बातों को बदल पाना नामुमकिन है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष तिथियों में जन्मी लड़कियों का स्वभाव सामान्य लोगों से अलग होता है, और उन्हें कई बार खतरनाक भी माना जाता है.
गुस्से वाली होती हैं खास तारीखों में जन्मी लड़कियां
विशेष रूप से 1, 2, 4, 9, 10, 11, 13, 18, 19, 20, 22, 27, 28, 29 और 31 तारीख को जन्मी लड़कियों का गुस्सा अक्सर नियंत्रित करना मुश्किल होता है. ऐसी लड़कियां अपने गुस्से में कभी-कभी राक्षसी व्यवहार कर सकती हैं. उनके लिए छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना सामान्य बात होती है.
अपनी गलती नहीं मानतीं, दूसरों को डांटने में आगे
इन तिथियों में जन्मी लड़कियों में यह देखा गया है कि भले ही गलती उनकी हो, वे इसे स्वीकार नहीं करतीं. अगर दूसरा व्यक्ति गलती करे तो वे बिना सोचे-समझे उसे फटकारने में पीछे नहीं रहतीं. यह स्वभाव उनके व्यक्तित्व का एक कठोर और जिद्दी पहलू दर्शाता है.
संवेदनशीलता और नकारात्मक सोच वाली लड़कियां
कुछ तिथियों में जन्मीं लड़कियां जैसे 5, 6, 8, 14, 15, 17, 23, 24 और 26 तारीख को जन्मी लड़कियां स्वभाव में संवेदनशील होती हैं. इनके विचारों में अक्सर नकारात्मकता होती है और ये दूसरों के अच्छे गुणों के बजाय उनकी कमियों पर अधिक ध्यान देती हैं. इस वजह से उनका दृष्टिकोण काफी आलोचनात्मक होता है.
विवाह के बाद आर्थिक समृद्धि, परन्तु शांति की कमी
इन तिथियों में जन्मी लड़कियों से विवाह करने वाले पति अक्सर आर्थिक रूप से समृद्धि पा सकते हैं. हालांकि, उनके जीवन में मानसिक शांति की कमी बनी रह सकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन लड़कियों का स्वभाव और दृष्टिकोण वैवाहिक जीवन में कई बार समस्याएं खड़ी कर सकता है.
सौभाग्यशाली होती हैं कुछ खास तिथियों में जन्मी लड़कियां
ज्योतिष शास्त्र यह भी कहता है कि जो लड़कियां 3, 7, 12, 16, 21, 25 और 30 तारीख को जन्मी होती हैं, वे अपने पति का साथ हर परिस्थिति में देती हैं. ये महिलाएं न केवल बच्चों के पालन-पोषण में पूरी जिम्मेदारी निभाती हैं बल्कि परिवार में सुख-शांति बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 11:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-jyotish-shastra-numerology-dates-women-born-on-these-days-are-angry-arrogant-sweet-sa-local18-8833382.html