पूर्णिया:- नौ ग्रहो में सबसे प्रभावी ग्रह राहु, केतु, शनि और मंगल होता है. यही ग्रह अपनी दृष्टि से लोगों को राजा से रंक बना देता है, जबकि यही ग्रह अगर साथ दें, तो व्यापारियों और आमलोगों को राजा बना देता है. ज्योतिषी गणना के मुताबिक, दिसंबर के महीने में इन सभी राशि के जातक पर इन ग्रहों का विशेष प्रभाव पड़ेगा, जिससे आये दिन व्यापारी को बड़ा नुकसान हो सकता है. लेकिन इन उपाय को कर अपने नुकसान को कम कर सकते हैं.
पूर्णिया के ज्योतिषी मनोत्पल झा Bharat.one को बताते हैं कि आय भाव, कर्म भाव और व्यापार भाव इन तीनों भाव को जब राहु, केतु, शनि और मंगल देख रहा हो, तो ऐसे राशि के जातक को सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. ज्योतिष विद्या में कुल नौ ग्रह होता है. इन नौ ग्रहों पर सभी राशि के हर तरह की ज्योतिष गणना की जाती है. यही नौ ग्रहों का प्रभाव प्रकृति के हर चीजों पर पड़ता है. चाहे वो जीव हो या निर्जीव हो, हर चीजों पर अपना अलग असर दिखाता है. जिसमें सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु, शनि, राहु, केतु ,मंगल पृथ्वी यह नौ ग्रह हैं. जबकि इसमें कुछ पाप ग्रह राहु, केतु, शनि और मंगल हैं, जो पूर्ण रूपेण पाप का फल देते हैं. अगर यह ग्रह मारक हो जाए, तो इंसान का सर्वनाश होना शुरू हो जाता है.
इन लोगों के आय पर पड़ेगा प्रभाव
वही उन्होंने कहा कि यही चार पाप ग्रह राहु, केतु, शनि और मंगल जब किसी भी राशि के आय भाव, कर्म भाव एवं व्यापार भाव को देख रहा हो, तो निश्चित तौर पर उन्हें नुकसान उठाने पड़ते हैं. इन तीनों लग्न का जो गोचर से वर्तमान में शनि के कारण प्रभावित हो रहा है, अगर किन्हीं का कुंभ लग्न है और वर्तमान में गोचर शनि से 11 अंक पर है, तो इसकी सप्तम दृष्टि व्यापार भाव पांच अंक पर पड़ेगी. पांच अंक पर शनि की दृष्टि पड़ेगी, जिससे उनका आय भाव, व्यापार भाव एवं कर्म भाव प्रभावित होगा.
इन राशि पर पड़ेगा असर
पूर्णिया के ज्योतिषी मनोत्पल झा Bharat.one को आगे बताते हैं कि राहु, केतु, शनि और मंगल के प्रभाव से धनु राशि, वृष राशि ,कन्या राशि, वृश्चक राशि एवं कुंभ राशि या वृष लग्न या धनु लग्न या कन्या लग्न, तुला लग्न सहित इन सभी राशि के जातक पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. जिससे व्यापारी वर्ग के लोगों को नुकसान होगा. हालांकि ऐसा ही एक पाप ग्रह राहु है, जो वर्तमान में गोचर से 12 अंक पर है. 12 अंक का स्वामी गुरु है और गुरु 9 अंक और 12 अंक दोनों ग्रहों का स्वामी है.
9 अंक धनु राशि और 12 अंक मीन राशि वाले धनु राशि वाले के साथ-साथ मीन लग्न वाले और धनु लग्न वाले दोनों जातक, इन पर राहु का प्रभाव पड़ेगा. इससे उनके व्यापार पर असर पड़ेगा. वहीं इसके साथ-साथ किसी का व्यापार भाव अगर कर्म भाव धनु राशि से है, तो इन्हें राहु महाराज बर्बाद करेंगे. यह प्रभाव उनके व्यापार के साथ-साथ आय पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शनि के सप्तम दृष्टि का प्रभाव इन सभी राशि के जातक को परेशान करेगा.
कुछ नहीं बिगाड़ेगा पाप ग्रह
पूर्णिया के ज्योतिषी मनोत्पल झा कहते हैं कि पाप ग्रहों का असर हमारे आय कर्म और व्यापार को प्रभावित ना करें, इसके लिए कुछ आसान सा उपाय मुफ्त में कर मुसीबतों को आने से रोक सकते हैं. ऐसे में इन सभी राशि के व्यापारी को हर शनिवार और मंगलवार के दिन दो दीपक सरसों तेल से भरा बजरंगबली के मंदिर में जलाएं और हो सके तो एक बार से लेकर 11 बार तक हनुमान चालीसा का पाठ करें और यह लगातार 11 मंगलवार तक करते रहे. ऐसा करने से आपके व्यापार आय और कर्म भाव को अच्छा रखता है.
इसी प्रकार राहु की शांति के लिए बिना खर्च के उपाय 11, 21 या 108 दुबरी को लेकर पीला चंदन या श्रीखंड चंदन लगा करके या अष्टगंध चंदन लगाकर के गणेश जी के चरणों पर एक-एक कर अर्पित करें और साथ ही साथ मंत्र ‘ओम गणेशाय नमः’ या ‘ओम गण गंपत्ये नमो नमः’ का जाप करें. अगर आप सिर्फ बुधवार को चढ़ाते हैं, तो आपको 108 बार अर्पित करना होगा. जबकि रोजाना अर्पित करने पर आपको सिर्फ 11 दुर्बा ही चढ़ाना होगा. ऐसा करने से आपका कोई भी ग्रह कुछ नहीं बिगाड़ेगा और आपको नुकसान नहीं, फायदा होगा.
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 07:29 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-rahu-ketu-saturn-cause-heavy-losses-to-traders-adopt-these-measures-avoid-know-rashifal-local18-8892921.html