Sunday, October 5, 2025
30 C
Surat

इन 2 रत्नों की चमक पर न जाएं, तबाही का कारण बन सकते हैं ये स्टोन्स! बिना ज्योतिष परामर्ष के भूलकर भी न करें धारण


Last Updated:

2 Dangerous Gemstone : रत्नों को धारण करने से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी की सलाह लेना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके. इन रत्नों के बारे में सही जानकारी और सावधानी बरतने से जीवन में खुशहा…और पढ़ें

इन 2 रत्नों की चमक पर न जाएं, तबाही का कारण बन सकते हैं ये स्टोन्स!

रत्न पहनने से पहले जान लें ये बातें

हाइलाइट्स

  • हीरा नवरत्नों में सबसे चमकदार और बहुमूल्य रत्न माना जाता है.
  • यह रत्न जितना आकर्षक होता है, उतना ही प्रभावशाली भी है.

2 Dangerous Gemstone : हमारे जीवन में ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण स्थान है, जिसमें ग्रहों, नक्षत्रों और राशि का गहरा प्रभाव होता है. इन तत्वों के आधार पर रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. जिससे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं. हालांकि, रत्नों के बारे में सही जानकारी और सावधानी बरतना जरूरी है. खासकर हीरा और नीलम जैसे शक्तिशाली रत्नों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इन रत्नों के बारे में और क्या ध्यान रखना चाहिए इन्हें धारण करते वक्त.

1. हीरा रत्न
हीरा नवरत्नों में सबसे चमकदार और बहुमूल्य रत्न माना जाता है. यह रत्न जितना आकर्षक होता है, उतना ही प्रभावशाली भी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हीरा धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, हीरे का प्रभाव वैवाहिक जीवन पर भी सकारात्मक असर डाल सकता है.

यह भी जानें
हालांकि, हीरा धारण करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. ज्योतिषियों के अनुसार, डायबिटीज या रक्त संबंधित समस्याओं से ग्रस्त व्यक्तियों को हीरा नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि यह उनकी स्थिति को और खराब कर सकता है. इसके साथ ही, यदि किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में तनाव है, तो वह भी हीरा धारण करने से बचें. सामान्यत: 21 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति हीरा धारण कर सकते हैं.

नीलम रत्न
नीलम रत्न को शनि देव का रत्न माना जाता है और इसे धारण करने से व्यक्ति के जीवन में बदलाव आ सकते हैं. हालांकि, यह रत्न उतना ही शक्तिशाली है जितना कि खतरनाक. गलत तरीके से नीलम पहनने से जीवन में नकारात्मक असर भी हो सकता है, क्योंकि शनि देव का स्वभाव उग्र होता है.

इन बातों का रखें ध्यान
नीलम को कभी भी सोने या मिश्रित धातु में जड़कर नहीं पहनना चाहिए. इसे लोहे या चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पहनना सबसे शुभ माना जाता है. इसके अलावा, नीलम का आकार हमेशा चौकोर होना चाहिए. नीलम को शनिवार के दिन पूजा करके रात के समय पहनना चाहिए, जिससे शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त हो सके.

homedharm

इन 2 रत्नों की चमक पर न जाएं, तबाही का कारण बन सकते हैं ये स्टोन्स!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/these-2-gemstone-are-dangerous-how-to-affect-human-life-according-to-ratna-shastra-8980095.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img