Last Updated:
Dhanu Sankranti 2025: ग्रहों के राजा सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में सूर्य का गोचर कुछ राशियों के लिए नई सौगात लेकर आएगा. आइए जानते हैं किन राशियों के दिन संवरने वाले हैं…
Dhanu Sankranti 2025: साल में 12 महीने होते हैं और साल में 12 बाहर ही सूर्य राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति के रूप में जाना जाता है. दिसंबर में धनु राशि में सूर्य प्रवेश करने वाले हैं, तब धनु संक्रांति होगी. सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में आत्मा, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा का कारक माना जाता है. यही वजह है कि इनका राशि परिवर्तन प्रत्येक राशि के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, सूर्य ग्रहों के राजा भी हैं. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 15 दिसंबर 2025 को सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. सूर्य का यह गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन विशेष रूप से 4 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह अवधि वरदान से कम नहीं होगी.
4 राशियों की चमकेगी किस्मत
मेष: मेष राशि वालों के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन नवम भाव में होगा. यह समय बहुत ही शुभ फलदायी साबित होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. नए प्रोजेक्ट से लाभ संभव है. विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए भी यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. परिवार में सौहार्द्र बना रहेगा और किसी धार्मिक या शुभ कार्य का योग बनेगा.
सिंह: इस राशि के स्वामी सूर्यदेव हैं. यह गोचर सिंह राशि के पंचम भाव में होगा. इस राशि के जातकों को सफलता मिलेगी. साझेदारी वाले कामों में उन्नति मिलेगी. बिजनेस विस्तार के अवसर मिलेंगे. विदेश से जुड़ा कोई प्रस्ताव अचानक लाभ दे सकता है. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा और प्रेम संबंधों में गंभीरता बढ़ेगी. मानसिक तनाव कम होगा और निर्णय क्षमता मजबूत बनेगी.
तुला: इस राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर तृतीय भाव में होगा. यह गोचर आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा. करियर में नई दिशा मिलेगी. नौकरी बदलने के अवसर मिलेंगे और प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रुका धन वापस मिलने की संभावना रहेगी. विद्यार्थियों के लिए यह श्रेष्ठ समय है. उच्च शिक्षा, विदेश अवसर और परीक्षा सफलता के प्रबल योग हैं.
धनु: सूर्य देव इसी राशि के लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं. यह गोचर आपके व्यक्तित्व और स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालेगा. नए अवसर मिलेंगे और पुराने कार्य सफल होंगे. धन लाभ के योग बनेंगे और निवेश से फायदा मिलेगा. रिश्तों में सामंजस्य बढ़ेगा और पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. यात्रा, शिक्षा, नौकरी परिवर्तन या नया कार्य शुरू करने के लिए यह गोचर बेहद अनुकूल है.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-sun-transit-blessing-for-4-zodiac-signs-luck-start-change-from-dhanu-sankranti-know-horoscope-local18-9945750.html







