Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

इलायची के चमत्कारी उपाय: आर्थिक समस्याओं से मुक्ति और सफलता के टिप्स


Last Updated:

Astro Tips: इलायची सिर्फ एक मसाला ही नहीं, बल्कि आपकी किस्मत के बंद ताले को भी खोलने का काम करती है. इसका चमत्कारी उपाय आपकी हर समस्या का समाधान निकाल देगा. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो इलायची का एक छोट…और पढ़ें

दो इलायची का आज ही कर लें ये अचूक उपाय, हर परेशानी में देगा लाभ!

इलायची के उपाय

हाइलाइट्स

  • आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए पर्स में 5 इलायची रखें.
  • कार्यों में सफलता के लिए सुबह तीन इलायची खाकर निकलें.
  • शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए स्नान के पानी में इलायची डालें.

Elaichi Ke Upay: भारतीय संस्कृति में इलायची का एक विशेष स्थान है. यह न केवल हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाती है बल्कि इसका उपयोग पूजा-पाठ और ज्योतिषीय उपायों में भी किया जाता है. इलायची में मौजूद औषधीय गुणों के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी इसे बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इलायची के कुछ सरल उपाय आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और आपकी किस्मत को बदल सकते हैं. यहां इलायची के चमत्कारी उपाय के बारे में ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर ज्यादा जानाकारी दे रहे हैं.

आर्थिक समस्याओं से मुक्ति
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो इलायची का एक छोटा सा उपाय आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. अपने पर्स या वॉलेट में 5 इलायची रखें. ऐसा माना जाता है कि इससे धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है और आय में वृद्धि होती है.

कार्यों में सफलता
कई बार ऐसा होता है कि बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. ऐसी स्थिति में सुबह उठकर 3 इलायची लें और उन्हें दाहिने हाथ की मुट्ठी में रखकर “श्रीं श्रीं” का जाप करें. फिर इन इलायचियों को खाकर घर से निकलें. यह उपाय कार्यों में सफलता दिलाने में मददगार माना जाता है.

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख, समृद्धि और प्रेम का कारक माना जाता है. अगर आपका शुक्र कमजोर है या अशुभ प्रभाव दे रहा है तो एक लोटे में जल लेकर उसमें दो बड़ी इलायची डालकर उबालें. जब पानी आधा रह जाए तो इसे अपने नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करें. स्नान करते समय शुक्र के इस श्लोक का पाठ करें: “ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा.”

विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए
आपके विवाह में किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को मंदिर में शाम के समय दो हरी इलायची पांच प्रकार की मिठाई और शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करें. स्त्रियां यह उपाय गुरुवार को और पुरुष शुक्रवार को करें.

पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए
पति-पत्नी के बीच प्रेम कम हो गया है तो शुक्रवार के दिन तीन इलायची को अपने शरीर से स्पर्श कराकर अपने पास रखें. शनिवार की सुबह इन इलायचियों को पीसकर किसी व्यंजन में मिलाकर पति को खिला दें. यह उपाय तीन शुक्रवार तक करें.

शिक्षा में सफलता के लिए
शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां और दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे रखें और अपनी शिक्षा के प्रति कामना करें. घर आते समय पीछे मुड़कर न देखें. इस प्रकार बिना क्रम टूटे तीन बृहस्पतिवार करें.

अन्य उपाय
– दरिद्रता दूर करने के लिए किसी जरूरतमंद को एक सिक्का और इलायची दान करें.

-सुंदर पत्नी की कामना के लिए हर गुरुवार को पांच इलायची पीले वस्त्र के साथ किसी गरीब को दान करें.

-वेतन और प्रमोशन के लिए रात में एक हरे कपड़े में इलायची बांधकर तकिए के नीचे रखकर सोएं और सुबह किसी बाहरी व्यक्ति को दे दें.

homeastro

दो इलायची का आज ही कर लें ये अचूक उपाय, हर परेशानी में देगा लाभ!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-magical-remedies-of-cardamom-will-give-you-money-and-success-in-work-8991099.html

Hot this week

Black Magic Protection। निगेटिव एनर्जी से सुरक्षा

Last Updated:September 26, 2025, 13:01 ISTBlack Magic: ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img