Saturday, October 18, 2025
24 C
Surat

इस दिवाली दीवारों को देना चाहते हैं नया लुक? वो भी कम समय और बजट में, इस चीज के इस्तेमाल से चमकेंगी दीवारें


Last Updated:

Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर घर सजाने के लिए वॉल पेपर स्टीकर, हल्के रंग, पौधे और इंटीरियर डिज़ाइनिंग कम खर्च में सुंदरता बढ़ाते हैं. 20 अक्तूबर को दिवाली मनाई जाएगी.

ख़बरें फटाफट

इस दिवाली दीवारों को देना चाहते हैं नया लुक? इस चीज के यूज से चमकेंगी दीवारेंदिवाली पर कम समय और बजट में ऐसे सजाएं दीवारें. (AI)

Diwali Decoration Ideas: सनातन धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली का पर्व 20 अक्तूबर दिन सोमवार को पड़ रहा है. घर में साफ-सफाई की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. लोग घर की सजावट में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. घर के दरवाजे से लेकर पूजा घर को सजाने में जुटे हैं. क्योंकि, यह वो त्योहार है जब हर कोना जगमगाता है और हर घर एक नए रंग में नजर आता है. घर की सजावट के लिए सबसे पहले दीवारों पर चमक होना जरूरी है. लेकिन, अक्सर हम सोच में पड़ जाते हैं कि घर को जल्दी, सुंदर और कम खर्च में कैसे सजाएं. अगर आप भी यह सोच रहे हैं, तो घर की दीवारों पर वॉल पेपर स्टीकर का यूज कर सकते हैं. इनका उपयोग करने से आपके घर की दीवारें दमकने लगेंगी. अब सवाल है कि आखिर कम खर्च में घर की दीवारों को कैसे सजाएं? आइए जानते हैं इस बारे में-

दिपावली पर दीवारों को दें नया लुक

दीयों के पर्व दिवाली पर अगर आप अपने घर को कम बजट में सजाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत दीवार के रंग को बदल कर या फिर दीवार पर वॉल पेपर स्टीकर का इस्तेमाल कर सजा सकते हैं. इसके लिए आपको सारी दीवार को नहीं बदलना है. सिर्फ एक दीवार पर बदलाव ही आपके रूम या हॉल को एक नया और आकर्षक लुक देगा.

इन रंगों का भी सकते हैं इस्तेमाल

अगर आप दिवाली पर अपनी दीवारों को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो दीवारों को हल्के या तटस्थ रंगों से रंगना एक अच्छा विकल्प है. यह आपको ज़्यादा लचीलापन देता है, ताकि आप फर्नीचर और एक्सेसरीज़ को आसानी से बदल सकें. इसके अलावा, अपने घर में कुछ पौधे रखें, इससे घर ताज़गी भरा और प्रकृति के करीब लगेगा.

लोगों की पहली पसंद बन चुकी इंटीरियर डिज़ाइनिंग

इंटीरियर डिज़ाइनिंग आज के समय की मांग है जिसे ज्यादातर लोग करवाना पसंद करते हैं. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अपने घर का इंटीरियर लुक बदलना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास इसके लिए अच्छा बजट नहीं होता या फिर समय की कमी होती है. यदि आप भी कम खर्च और कम समय में अपने घर को सुन्दर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप कम खर्च और कम समय में अपने घर को एक आकर्षक लुक दे सकते हैं.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस दिवाली दीवारों को देना चाहते हैं नया लुक? इस चीज के यूज से चमकेंगी दीवारें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-best-decorate-home-walls-with-wallpaper-stickers-on-diwali-ws-kln-9746912.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img