Home Astrology इस नक्षत्र में जन्मे लोग बनते हैं बड़े बिल्डर, मानसिक अवसाद से...

इस नक्षत्र में जन्मे लोग बनते हैं बड़े बिल्डर, मानसिक अवसाद से भी पड़ता है गुजरना, जानें उपाय

0


Hast Nakshatra: हस्त नक्षत्र अत्यधिक महत्वपूर्ण नक्षत्र है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग दृढ़ निश्चयी, बुद्धिमान और रचनात्मक होने के साथ ही स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने वाले होते हैं. इस नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा माने जाते हैं. चंद्रमा बुद्धि और रचनात्मकता के स्वामी हैं, ऐसे में इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों का जीवन सफल और समृद्ध होता है. हस्त नक्षत्र  के जातक को पेटदर्द, पेट में अफारा, पसीने से दुर्गंध, बदन में वात पीड़ा आदि बीमारी हो सकती है. इसके उपाय में आक या जावित्री की जड़ भुजा में बांधने से लाभ होगा. ये लोग अपने जीवन में काफी सफलता अर्जित करते हैं. जानिए और क्या-क्या हैं हस्त नक्षत्र में पैदा हुए लोगों की खासियतें.

लंबे समय तक टिकते हैं इस नक्षत्र में हुए विवाह : हस्त नक्षत्र को विवाह के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में इस नक्षत्र में होने वाले विवाह लंबे समय तक चलते हैं और सफल रहते हैं. इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को नई-नई बातें जानने और सीखने की भी इच्छा होती है और ये काफी आत्मविश्वासी भी होते हैं, इसलिए, किसी भी काम को करने में इन्हें संकोच नहीं होता है. हालांकि कई बार दूसरों की भावनाओं के प्रति ये अतिसंवेदनशील भी होते हैं.

हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वालों की विशेषताएं : हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों की बात करें तो ये परिश्रमी होने के साथ ही काफी महत्वाकांक्षी भी होते हैं. दृढ़ निश्चयी होने के कारण ये अपने कार्यों को पूरा करके ही दम लेते हैं. अपने आस-पास की गतिविधियों पर भी ये बारीकी से नजर रखते हैं. पुरुष मददगार प्रवृत्ति के होते हैं और भरोसेमंद भी होते हैं. ये दिखावों से दूर रहते हैं और किसी का अपमान भी नहीं करते हैं. वहीं, महिलाओं की बात करें तो ये थोड़ी अंतर्मुखी होती हैं और इस कारण किसी के सामने जल्द खुल नहीं पातीं. गलत बातों को ये बर्दाश्त नहीं करती हैं और खुलकर उसके खिलाफ आवाज भी बुलंद करती हैं.

Machh Mani: जादुई रत्न है मच्छ मणि, शनि, राहु के साथ कुंडली के दोषों से करेगा रक्षा, जानें पहनने की विधि और अन्य फायदे

हस्त नक्षत्र वालों के लिए करियर : पुरुष अनुशासित जीवन पसंद करते हैं. ये नौकरी की बजाय बिजनेस पर फोकस करते हैं,प्रोडेक्शन, राजनेता , अभिनेता, कमीशन एजेन्ट, अकाउंट्स लाईन, प्रोपर्टी डीलर, बिल्डर आदि व्यवसाय इनके लिए अच्छे हैं. महिलाओं की बात करें तो रचनात्मक क्षेत्रों जैसे गृह सज्जा, मैरिज प्लानिंग और मीडिया में अपना करियर बना सकती हैं.

हस्त नक्षत्र में जन्मे जातकों के लिए उपाय : हस्त नक्षत्र में जन्मे लोग गरीबों को ऐसे खाद्य पदार्थ दे सकते हैं, जिन्हें बनाने के लिए हाथों का इस्तेमाल करना पड़ता है. हाथ से मीठा या नमकीन केक बनाना, इस तरह के प्रसाद का एक अच्छा उदाहरण है. इससे गरीब लोगों को धन प्राप्त करने में मदद मिलेगी. जो लोग अवसाद से पीड़ित हैं, वे कोमल के मंदिर (कृपाकुप्रेस्वर मंदिर) में जाए. प्रदोष के दिन, सोमवार और बुधवार को प्रसाद चढ़ाना अवसाद के लिए एक शक्तिशाली उपाय है. अंत में, जिन लोगों को वैवाहिक परेशानिया हैं, वे विवाह से जुड़ी किसी भी चुनौती के उपाय के रूप में इस मंदिर की बाईं से दाईं ओर परिक्रमा कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-hast-nakshatra-people-born-in-this-nakshatra-will-be-big-builder-or-mentally-disturbed-know-remedies-in-hindi-8863655.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version