Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
2025 में कुछ ग्रह और नक्षत्र में बड़ा बदलाव होने वाला है, जिससे सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. इस साल पहला राशि परिवर्तन 29 मार्च को न्याय के देवता शनि देव करेंगे. शनि ग्रह अपनी कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में …और पढ़ें

चार 4 ग्रह राशि में परिवर्तन करेंगे
हाइलाइट्स
- इस साल 4 ग्रह राशि बदलेंगे: शनि, बृहस्पति, राहु, केतु.
- 7 सितंबर को चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा.
- व्यापारियों, कृषकों व श्रमिकों के लिए शुभदायक रहेगा.
जयपुर:- इस साल ग्रह और नक्षत्र में बड़ा बदलाव आएगा. 4 ग्रह राशि में परिवर्तन करेंगे, जिससे सभी राशियां प्रभावित होंगी. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने Bharat.one को बताया कि इस साल पहला राशि परिवर्तन 29 मार्च को न्याय के देवता शनि देव करेंगे. शनि ग्रह अपनी कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा दूसरा राशि परिवर्तन देव गुरु बृहस्पति करेंगे, जो 14 मई को वृष राशि को छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
इसके अलावा तीसरा और चौथा राशि परिवर्तन 18 मई का राहु व केतु करेंगे. राहु ग्रह मीन राशि को छोड़कर अपनी मित्र राशि कुंभ में चले जाएंगे और केतु कन्या राशि को छोड़कर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगे. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि ग्रह परिवर्तन से पांच राशियों वालों को शनि प्रभावित करेंगे. 30 मार्च से शुरू होने वाला विक्रम संवत 2082 व्यापारियों, कृषकों व श्रमिकों के लिए अत्यंत शुभदायक रहेगा.
इस साल होंगे दो चंद्रग्रहण व दो सूर्यग्रहण
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने Bharat.one को बताया कि इस साल दो चंद्रग्रहण व दो सूर्यग्रहण होंगे. इनमें केवल 7 सितंबर को ही खग्रास चंद्रग्रहण दिखेगा. इस दिन साढ़े 12 घंटे सूतक रहेगा. खग्रास चंद्रग्रहण 14 मार्च के दिन सुबह 10:40 बजे से दोपहर 2:18 बजे तक दिखाई देगा. यह भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सुतक मान्य नहीं रहेगा. खंडग्रास सूर्यग्रहण 29 मार्च को होगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार 29 मार्च को दोपहर 2:21 बजे से शाम 6:14 बजे तक रहेगा. यह भी भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका भी सूतक मान्य नहीं है.
चंद्रग्रहण भारत में कब और कितने बजे लगेगा ?
खग्रास चंद्रग्रहण 7 सितंबर को भारतीय समय अनुसार, खग्रास चंद्रग्रहण 7 सितंबर का रात 9:57 बजे से रात 1:27 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा. इस ग्रहण का सूतक 7 सितंबर को दोपहर 12:57 बजे शुरू हो जाएगा. खंडग्रास सूर्यग्रहण 21 सितंबर को आएगा. भारतीय समय अनुसार 21 सितंबर को रात 11 बजे से रात 3:24 बजे तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक भी नहीं लगेगा.
Jaipur,Rajasthan
February 07, 2025, 12:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-big-change-in-planets-constellations-all-zodiac-signs-affected-rashi-good-for-farmers-local18-9014195.html