Monday, December 8, 2025
20.5 C
Surat

कई लोग घर के मुख्य द्वार पर लगाते हैं शीशा, क्या आपने भी कर रखी है ये गलती? जानें इससे होने वाले शुभ अशुभ परिणाम


हाइलाइट्स

कुछ ऐसी चीजें शोभा बढ़ाने के लिए लगा लेते हैं जो उस पूरे घर के लिए कष्टकारी हो जाती हैं. इनमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शीशे से बनी डिजाइन या शीशा है.

Vastu Tips For Mirror on Main Gate : आज-कल आकर्षक लुक के लिए घर के अंदर और बाहर कई तरह से सजावट की जाती है. इनमें लोग कई बार तो घर को बुरी नजर से बचाने के लिए चीजें उपयोग करते हैं. इनमें नजर बट्टू, शुभ चिन्ह आदि को लगाते हैं. वहीं कई बार कुछ ऐसी चीजें शोभा बढ़ाने के लिए लगा लेते हैं जो उस पूरे घर के लिए कष्टकारी हो जाती हैं. इनमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शीशे से बनी डिजाइन या शीशा है. आपने भी कई घरों के मुख्य द्वारा शीशा लगा देखा होगा लेकिन, क्या आप जानते हैं वास्तु शास्त्र में इसे किस ​तरह से देखा जाता है? यह शुभ है या अशुभ? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

मुख्य द्वारा पर लगा शीशा शुभ या अशुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शीशा कभी भी घर के मुख्य द्वार पर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिससे किसी भी प्रकार की ऊर्जा टकराकर वापस चली जाती है. ऐसे में जब आप घर के मुख्य द्वार पर शीशा लगाते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा तो वापस हो जाएगी लेकिन, सकारात्मक ऊर्जा भी घर में प्रवेश नहीं करेगी.

रुक जाएगी आपकी तरक्की
वास्तु शास्त्र कहता है कि, जब आप अपने घर के मुख्य द्वार पर शीशा लगाते हैं तो इससे आपकी तरक्की रुक जाती है. आप खुद इस बात को महसूस करेंगे कि आपके घर में पैसों की एक समय में तंगी होने लगेगी. इसी के साथ दरिद्रता का वास होगा और आपके कार्य असफलता में परिवर्तित होने लगते हैं.

शीशा से लगता है वास्तु दोष
आपने कई घरों में मुख्य द्वार पर शीशे की जगह मुख्य गेट पर शीशा लगाते देखा होगा. यह देखने में भले ही आकर्षक लगे, लेकिन वास्तव यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि, यह आपके घर में वास्तु दोष लाता है. जिससे आपके घर की शांति दूर जाती है और अशांति आती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-for-mirror-on-main-gate-ghar-ke-mukhya-dwar-par-sheesha-lagana-shubh-ya-ashubh-8805781.html

Hot this week

Topics

Ketu in 11th house। केतु के ग्यारहवें भाव के फल

Ketu In 11th HHouse: ज्योतिष में ग्यारहवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img