Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

कन्या राशिफल 5 अप्रैल 2024: आज आपके लिए भाग्य ने खोले हैं नए दरवाजे, लव लाइफ में भी होगी मस्ती


Last Updated:

Kanya Rashifal 5 April 2025: आज कन्या राशि वालों के लिए करियर, आर्थिक स्थिति और लव लाइफ के लिहाज से बेहतरीन दिन है. सीनियर्स से तारीफें मिलेंगी, व्यापार में लाभ होगा और रिश्ते में प्यार रहेगा.

X

कन्या

कन्या राशिफल बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • करियर में सीनियर्स से तारीफ मिलेगी.
  • व्यापार में आर्थिक लाभ का योग है.
  • लव लाइफ में रोमांस और स्नेह रहेगा.

देवघर. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की अष्ट्मी उपरान्त नवमी तिथि है. आज पुनर्वसु उपरान्त पुष्य नक्षत्र भी है. आज अतिगण्ड और सुकर्मा योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा मिथुन उपरान्त कर्क राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए करियर के दृष्टिकोण से बेहद शुभ रहने वाला है. नौकरी जातक लोगों को सीनियर्स कार्यों की तारीफ करेंगे. साथ ही कार्यो से होंगे प्रसन्न. वर्कप्लेस का माहौल सकारात्मक रहने वाला है. हालांकि आज शत्रु भी थोड़ा परेशान कर सकता है .कूटनीति से काम लेने की जरूरत है.

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में आर्थिक लाभ का योग होगा. इनकम ज्यादा और खर्च कम होने की वजह से बैंक बैलेंस में भी बढ़ोतरी होगी. आज के दिन किसी बड़े कार्यो में निवेश भी कर सकते हैं वह आपके लिये लाभकारी रहेगा.

लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. आज का दिन पार्टनर या जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. रिश्ते में रोमांस और स्नेह रहेगा. आज का दिन जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन थोड़ा सा मिला जुला रहने वाला है. आज के दिन ऊर्जा के लेवल में उतार चढ़ाव हो सकता है. पूरा दिन हाइड्रेट रहने की कोशिश करें. व्यर्थ की चिंता बिल्कुल भी ना ले अन्यथा बीमार भी पड़ सकते हैं. आराम के लिए समय निकाले और नियमित व्यायाम का योग करें.

homeastro

कन्या राशिफल 5 अप्रैल 2024: आज आपके लिए भाग्य ने खोले हैं नए दरवाजे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-kanya-rashifal-5-april-2025-these-zodiac-people-will-get-financial-benefits-and-love-life-will-also-be-fun-virgo-horoscope-today-local18-9151902.html

Hot this week

Topics

The unique taste of Aligarh, the world’s smallest samosa, which gets rice in a byte – Uttar Pradesh News

Last Updated:September 29, 2025, 17:36 ISTताला और तालीम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img