Friday, October 10, 2025
22.7 C
Surat

कन्या राशि के जीवन में उठेगा तूफान, पति-पत्नी के रिश्ते में आएगा दरार, अफवाहों पर बिल्कुल न दें ध्यान


Agency:Bharat.one Jharkhand

Last Updated:

Kanya Rashifal 11 February: कन्या राशिवालों का आज का दिन कैसा रहने वाला है. लव लाइफ और करियर में कैसे उचार चढ़ाव आने वाले हैं, चलिए जानते हैं देवघर के आचार्य से.

X

कन्या

कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • करियर में अफवाहों पर ध्यान न दें, हानि हो सकती है।
  • आर्थिक स्थिति में बजट के अनुसार खर्च करें।
  • लव लाइफ में जीवनसाथी की भावनाओं को समझें।

देवघर. कन्या राशि, राशि चक्र में छठा स्थान होता है. वहीं हर राशि या मानव जीवन के ऊपर सकरात्मक या नकरात्मक प्रभाव तिथि, योग, ग्रह नक्षत्र के हिसाब से पड़ता है. वहीं आज माघ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी उपरांत पूर्णिमा तिथि है. इसके साथ ही आज पुष्य के साथ अश्यालेषा नक्षत्र भी रहने वाला है. आज सौभाग्य और आयुष्मान योग का भी निर्माण होने जा रहा है. वहीं आज चन्द्रमा कर्क राशि में संचार करने वाले है. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि जातक के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा जानते हैं, देवघर ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल जी से?

करियर राशिफल: करियर की दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला जुला रहने वाला है. आज का दिन आज आप अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें, अन्यथा आपको हानि हो सकती है. आज के दिन शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोग आज सचेत रहें. ऑफिस में कोई आपके खिलाफ कुछ षडयँत्र भी रच सकता है, जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

आर्थिक राशिफल :आर्थिक दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. यानी मिला-जुला रहने वाला है. आज के दिन बजट के अनुसार ही खर्च करें. ज्यादा खर्च आपको परेशानी में डाल सकता है. आज के दिन बेफिजूल खर्चों से बचें. आज के दिन ठगों, धूर्त और दलालों से बचें.

परिवारिक राशिफल : परिवार के दृश्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. भाई बहन से रिश्ते मजबूत होंगे. पिता के सहयोग से कोई अटका कार्य पूर्ण होगा.

लव राशिफल : लव के दृश्टिकोण से आज का दिन अच्छा नहीं रहने वाला है. आज के दिन जीवनसाथी की भावनाओं को समझे अन्यथा रिश्ते में खटास भी आ सकती है. अगर आप प्रेम संबंध में हैं, तो आपके और पार्टनर के बीच किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है.

स्वास्थ्य राशिफल : स्वास्थ्य के दृश्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है.आज का दिन मानसिक और शारीरिक कष्ट भी हो सकता है. मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. घुटनो के दर्द से परेशान रह सकते हैं.

homeastro

कन्या राशि के जीवन में उठेगा तूफान, पति-पत्नी के रिश्ते में आएगा दरार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-virgo-horoscope-today-these-zodiac-enemies-may-trouble-astrology-aaj-ka-kanya-rashifal-11-february-2025-local18-9022748.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img