Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
kanya rashifal 18 february 2025: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, ये चींता जरुर जातक को सता रही है, तो चलिए जानते हैं आज के दिन स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक दृष्टिकोण क्या होने वाला है.
कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
- करियर में यात्रा से लाभ मिलेगा।
- पति-पत्नी घूमने का प्लान बना सकते हैं।
देवघर. किसी भी राशि पर प्रभाव ग्रह नक्षत्र के दृष्टिकोण से ही पड़ता है. विशेष कर चंद्रमा के चाल से राशि का आकलन भी किया जाता है. अगर हम राशि के छठे चक्र कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध होते हैं. कन्या राशि वाले स्वभाव के बेहद शर्मिंले होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज चित्रा और स्वाति नक्षत्र के साथ गण्ड और वृद्धि योग भी रहने वाला है. वहीं आज चंद्रमा तुला राशि में ही संचार करने वाली है. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. करियर दृष्टिकोण से भी आज का दिन शुभ रहेगा. कार्य के सीलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है. वह यात्रा आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है. नये कार्य शुरू करने की भी योजना बना सकते है.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. व्यापार में भी मुनाफे का योग बन रहा है. आय के नये-नये स्रोत बनने वाले हैं. शेयर बाजार में भी आर्थिक लाभ का योग है.
लव दृश्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. आज के दिन अपने जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छा व्यतीत होने वाला है. किसी स्पेशल पर्सन से मुलाक़ात हो सकती है. पति-पत्नी बाहर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.
परिवार के दृष्टिकोण से भी आज का दिन शुभ रहने वाला है. आज के दिन आपके घर मे शांति बनी रहेगी. आज के दिन परिवार में हसीं-खुशी का माहौल रहने वाला है. कोई मांगलिक कार्य का भी संकेत मिल सकता है.
स्वस्थ दृष्टिकोण से आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. अचानक तबियत बिगड सकती है, जिस वजह से अस्पताल के भी चक्कर काटना पड़ सकता है. आज के दिन शारीरिक कष्ट भी हो सकती है.
Deoghar,Jharkhand
February 18, 2025, 03:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-virgo-horoscope-today-these-zodiac-will-get-benefit-in-financial-love-and-health-aaj-ka-kanya-rashifal-18-february-2025-local18-9038987.html







