Friday, November 14, 2025
23 C
Surat

कब और कहां लगेगा अगला कुंभ मेला? जानें हर 3 साल में ही क्यों होता है इस पर्व का आयोजन?, बड़ी-बड़ी हस्तियों ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी


Last Updated:

When and Where The Next Kumbh : कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है, जो न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह एक सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन भी है. अब, जबकि महाकुंभ मेला 2025 समाप्त …और पढ़ें

कब और कहां लगेगा अगला कुंभ मेला? जानें हर 3 साल में ही क्यों होता है आयोजन?

अगला कुंभ कहां?

हाइलाइट्स

  • अगला कुंभ मेला 2027 में नासिक में होगा.
  • नासिक कुंभ मेला 17 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगा.
  • इस बार आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

When and Where The Next Kumbh : महाकुंभ मेला, जो दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है, इस बार 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया गया. 45 दिनों तक चला यह भव्य आयोजन 26 फरवरी 2025, दिन बुधवार को संपन्न हुआ और अपनी विशालता के साथ एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया. इस मेला में लगभग 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. यह संख्या अमेरिका की कुल आबादी से भी ज्यादा थी. इस आयोजन ने न सिर्फ भारतीय श्रद्धालुओं को आकर्षित किया, बल्कि दुनियाभर से लोग यहां आए थे. अब, जब महाकुंभ 2025 समाप्त हो चुका है, तो अगला कुंभ मेला कब और कहां होगा, यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है. आइए जानते हैं इस विषय में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

अगला कुंभ मेला कब होगा?
कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है, जो चार प्रमुख स्थानों – प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में आयोजित किया जाता है. अगला कुंभ मेला 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित होगा. यह आयोजन 17 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगा. नासिक में होने वाला यह मेला त्र्यंबकेश्वर के पास स्थित होगा, जो गोदावरी नदी के किनारे बसा हुआ है. यह स्थल पवित्र त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जो भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

नासिक कुंभ मेला 2027 में क्या खास होगा?
नासिक में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की विशेषता यह होगी कि इस बार आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 2025 में एक फोरम में इस बात का जिक्र किया था कि इस मेले में अत्याधुनिक तकनीकों को लागू किया जाएगा. इसका उद्देश्य उन श्रद्धालुओं को भी पवित्र स्नान का अनुभव दिलाना है, जो शारीरिक रूप से संगम में स्नान करने में सक्षम नहीं हैं. यह तकनीकी पहल धार्मिक यात्रा को और भी सुविधाजनक और पहुंच योग्य बनाएगी.

कुंभ मेला हर तीन साल में क्यों होता है?
कुंभ मेला एक विशेष धार्मिक आयोजन है जो हर तीन साल में एक शहर में आयोजित होता है. इसे चार प्रमुख स्थानों पर मनाया जाता है – प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन. इन शहरों में हर चार साल में एक कुंभ मेला आयोजित होता है, जबकि हर छह साल में अर्ध कुंभ मेला और हर बारह साल में पूर्ण कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. महाकुंभ मेला, जो हाल ही में संपन्न हुआ था, 12 सालों में एक बार आयोजित होता है और इसे 144 साल में एक बार मिलने वाली विशेष धार्मिक घटना माना जाता है.

महाकुंभ मेला 2025 की विशेषताएं
महाकुंभ मेला 2025 ने अपनी विशालता और आकर्षण के कारण पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया. इस मेले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल हुए थे. अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और क्रिस मार्टिन जैसी मशहूर हस्तियां इस आयोजन का हिस्सा बनीं. इसके अलावा, 77 देशों के 118 राजनयिकों ने भी इस धार्मिक अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो इस मेले की वैश्विक महत्वता को दर्शाता है.

homedharm

कब और कहां लगेगा अगला कुंभ मेला? जानें हर 3 साल में ही क्यों होता है आयोजन?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/maha-kumbh-2025-concludes-when-and-where-the-next-gathering-will-be-know-here-in-hindi-9074606.html

Hot this week

Topics

Makar Rashi 14 November Horoscope. Career, Business & Love

Last Updated:November 14, 2025, 06:30 ISTAaj ka Makar...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img