Thursday, October 2, 2025
29 C
Surat

कभी सोचा है…… लेटे हुए शख़्स को लांघना क्यों माना जाता है गलत? जानें पीछे के दिलचस्प कारण


Last Updated:

क्या आपने कभी सोचा है कि किसी को लांघना सिर्फ असभ्यता नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़ा नियम भी हो सकता है? पीढ़ियों से चली आ रही यह आदत न सिर्फ सम्मान सिखाती है, बल्कि घर में शांति और संस्कार बनाए रखने में भी मदद करती है. आइए जानते है इसके बारे में…

Local18

लेटे हुए इंसान को लांघना अपमानजनक माना जाता है. यह बड़ों और परिवार के लोगों के प्रति असम्मान दिखाता है. हमारी परंपरा सिखाती है कि बड़े-बुजुर्गों का आदर करना चाहिए और उनके सामने शालीनता से व्यवहार करना जरूरी है.

Local18

हिंदू संस्कृति में पैरों को शरीर का सबसे अपवित्र हिस्सा माना गया है. ऐसे में अगर कोई लेटा हो और उसके ऊपर से पैर ले जाएं, तो इसे अपशकुन और अशुद्ध समझा जाता है. इसलिए लोग इसे शुभ नहीं मानते.

Local18

एक मान्यता यह भी है कि जब हम किसी लेटे हुए इंसान को लांघते हैं, तो उसकी शारीरिक ऊर्जा में रुकावट आती है. यह उसकी सेहत और मानसिक शांति पर असर डाल सकती है. इसी वजह से इसे टालने की सीख दी जाती है.

Local18

पुराने लोग कहा करते थे कि अगर बच्चे किसी को लांघेंगे तो उनकी लंबाई रुक जाएगी. भले ही इसका वैज्ञानिक आधार न हो, लेकिन इसे बच्चों को टोकने और अनुशासन सिखाने का एक सरल तरीका माना जाता था.

Local18

पहले लोग ज़मीन पर सोते या बैठते थे. ऐसे में किसी को लांघने से उसके ऊपर पैर पड़ सकता था या चोट लग सकती थी. इस नियम से घर में सभी एक-दूसरे की सुरक्षा और आराम का ध्यान रखते थे.

Local18

किसी को लांघना असभ्य समझा जाता है. जब लोग इस आदत से बचते हैं, तो घर में शांति और संस्कार का माहौल बनता है. यह बच्चों को भी सिखाता है कि दूसरों की जगह का सम्मान करना और विनम्र रहना ज़रूरी है.

Local18

यह परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है. पहले एक ही कमरे में पूरा परिवार सोता था, तब यह नियम व्यावहारिक और ज़रूरी था. आज भी यह हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखता है और परिवार में आपसी सम्मान बनाए रखता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

बच्चों को क्यों रोका जाता है किसी को लांघने से? जानें परंपरा और स्वास्थ्य कारण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-crossing-a-lying-person-considered-unlucky-hindu-culture-belief-explained-baccho-ko-lang-kar-jana-chahiye-ya-nahi-local18-photogallery-ws-kl-9689161.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img