Thursday, September 25, 2025
27 C
Surat

कमर में काला धागा क्यों बांधा जाता हैं? सिर्फ धार्मिक महत्व या वैज्ञानिक कारण भी, यहां जान लीजिए सच्चाई


कमर में काला धागा बांधने की परंपरा सदियों पुरानी है. कमर में बांधे जाने वाले इस धागे को करधन कहा जाता है. वैसे तो इसे कोई भी बांध सकता है, लेकिन बच्चों में यह जरूर बांधा जाता है. क्योंकि, बहुत से लोग मानते हैं कि काला धागा बुरी नजर से बचाता है. साथ ही ये काला धागा शरीर को सकारात्मक ऊर्जा देता है. लेकिन, आपको बता दें कि, इस धागे को बांधने के वैज्ञानिक कारण भी हैं. अब सवाल है कि आखिर, कमर में काला धागा बांधने से क्या होता है? क्या सच में काला धागा बुरी नजर से बचाता है? क्या कमर में काला धागा बांधने के वैज्ञानिक कारण भी हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-

कमर में क्यों बांधा जाता है काला धागा

उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री के मुताबिक, कमर में काला धागा ‘बुरी नजर से सुरक्षा’ के रूप में पहना जाता है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा या दोष से बचाव होता है. इसलिए लोग मानते हैं कि काला धागा बुरी नजर से बचाता है. इसके अलावा, काला धागा पहनने से व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं में काला रंग बुरी शक्तियों को दूर भगाने वाला माना जाता है.

काला धागा पहनना क्यों फायदेमंद

कमर में काला धागा बांधने के पीछे कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. पहला बुरी नज़र से बचने के लिए और दूसरा चिकित्सकीय और तीसरा ज्योतिषी उपाय से जुड़ी हैं. दरअसल, हमारा शरीर पंच तत्वों जल, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश से मिलकर बना है. इन्हीं से प्राप्त ऊर्जा हमारे शरीर को संचालित करती है. ऐसे में जब किसी व्यक्ति की बुरी नजर हमें लगती है तो, इन पंच तत्वों से मिलने वाली मिश्रित सकारात्मक ऊर्जा हम पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाती, जिससे हमें स्वास्थ्य सम्बन्धी कई समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है.

कमर पर काला धागा बांधने के लाभ

बुरी नज़र से बचाए: कमर में धागा या करधन पहनने की पुरानी परंपरा रही है. खासतौर पर बच्चों को. मान्यता है कि कमर में पहना हुआ काला धागा बुरी नजर से बचाने के साथ-साथ शरीर को सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है. वहीं, तंत्र शास्त्र के अनुसार काला धागा नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करता है और पहनने वाले को इससे बचाता है.

ज्योतिषी लाभ: काला धागा बांधने से भविष्य में कई बड़े लाभ होते हैं, इससे धन लाभ होता है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, आज भी कई लोग इसे कमर पर बांधते हैं. कहा जाता है कि भगवान शनि देव की पूजा के दौरान शनि देव महाराज के मंत्रों का जाप करते हुए काला धागा पहननें से व्यक्ति पर शनि देव महाराज की असीम कृपा बनी रहती है, और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

वैज्ञानिक लाभ: करधन या काला धागा रीढ़ की हड्डी के मज्जा (तरल पदार्थ) को बनाए रखने में मदद करता है. जिससे रीढ़ से जुड़ी समस्याओं और कमर के निचले हिस्से के दर्द से बचाव होता है. इसके अलावा, करधन पहनने से नाभि खिसकने का भी डर समाप्त होता है. साथ ही पुरुषों के नाड़ियों में होनी वाली परेशानियों से भी बचाव होता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/why-is-black-thread-tied-around-waist-know-scientific-and-astrological-benefits-of-wearing-kala-dhaga-ws-n-9664756.html

Hot this week

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...

Topics

Uric Acid Vegetable Onion: प्याज से कम होगी यूरिक एसिड

Last Updated:September 25, 2025, 19:45 ISTUric Acid: यूरिक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img