प्रथम पूज्य कहे जाने वाले भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं.इनकी मूर्ति करोड़पति लोगों के घरों में जरूर होती है.
Vastu Tips To Attract Money : हर कोई धनवान बनना चाहता है और दूसरों के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी देख कभी ना कभी मन में ख्याल आता है कि आखिर ऐसा क्या है जो करोड़पतियों के पास धन की कमी कभी नहीं होती. इसके पीछे वास्तु शास्त्र में निहित उन 5 मूर्तियों का उल्लेख मिलता है जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और आप पर धन वर्षा कराती हैं. इन मूर्तियों की एनर्जी कुछ ऐसी होती है, जिससे घर या व्यापार में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती. इन मूर्तियों को आपने करोड़पति लोगों के घरों में जरूर देखा होगा. कौन सी हैं वे मूर्तियां? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. गणेश जी की मूर्ति
प्रथम पूज्य कहे जाने वाले भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं और इनकी मूर्ति करोड़पति लोगों के घरों में जरूर होती है क्योंकि, इस मूर्ति को घर में रखने से सकारात्मकता का संचार होता है और घर में किसी तरह की बाधा भी नहीं आती. जिससे तरक्की निरंतर मिलती रहती है.
2. देवी लक्ष्मी की मूर्ति
आपने करोड़पति लोगों के घरों में माता लक्ष्मी की मूर्ति भी जरूर देखी होगी. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप कारोबार या तिजोरी के पास माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करते हैं तो आप पर हमेशा ही देवी की कृपा बनी रहती है, जिससे आपका घर धन-धान्य से भरा रहता है.
3. कछुए की मूर्ति
करोड़पति लोगों के घर आपको कछुआ भी रखा नजर आता है क्योंकि, भगवान विष्णु का दूसरा अवतार कूर्म यानी कि कछुए का अवतार था. ऐसा माना जाता है जहां श्रीहरि होते हैं वहां लक्ष्मी का वास अपने आप हो जाता है. यही कारण है कि, कछुए की मूर्ति रखना शुभ माना गया है.
4. हाथी की मूर्ति
देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद हाथी पर होता है और आपने कई चित्रों में भी माता को हाथियों के साथ देखा होगा. पीतल या चांदी के हाथी की मूर्ति घर में रखने से सकारात्मकता आती है. साथ ही हाथी की मूर्ति धन और वैभव का प्रतीक होने के चलते धन को आकर्षित करती है.
5. कामधेनु गाय
पौराणिक कथाओं के अनुसार, कामधेनु गाय को मनोकामनाओं का पूर्ति करने वाली गाय कहा गया है. ऐसी मान्यता है कि, इस गाय की मूर्ति घर में रखने से धन-धान्य की कमी नहीं होती. साथ ही भौतिक सुख सुविधाएं चाहने वाले लोग अपने घर में जरूर कामधेनु गाय की मूर्ति रखते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 11:23 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-to-become-richest-keep-these-5-idol-for-attract-money-ghar-me-kounsi-murti-rakhen-8792950.html