Wednesday, September 24, 2025
25 C
Surat

कल मंगलवार को 3 शुभ योग में करें हनुमानजी का पूजन, इन उपायों से जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि


Last Updated:

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मंगलवार का दिन है. मंगलवार के दिन हनुमानजी और ग्रहों के सेनापति मंगलदेव की पूजा अर्चना करने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत…और पढ़ें

मंगलवार को शुभ योग में करें हनुमानजी का पूजा, इन उपायों से आएगी सुख-समृद्धि
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मंगलवार का दिन और इस दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. साथ मंगलवार के दिन सूर्य अपनी ही राशि सिंह में रहेंगे और चंद्रमा गुरु ग्रह की राशि धनु में संचार करने वाले हैं. शास्त्रों में हनुमानजी को अष्टसिद्धि और नवनीधि के दाता कहा गया है. मंगलवार के दिन इनकी उपासना करने से भक्ति, शक्ति और निर्भयता की प्राप्ति होती है. साथ ही हनुमानजी की कृपा से शत्रु, भूत-प्रेत, बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. आइए जानते हैं शुभ योग में मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा के लाभ…

मंगलवार के दिन अभिजीत मुहूर्त और रवि योग का समय

दृक पंचांग के अनुसार, मंगलवार के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह के 11 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. राहुकाल का समय दोपहर के 3 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 5 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. गोधूलि मुहूर्त शाम को 6 बजकर 42 मिनट से 7 बजकर 5 मिनट तक रहने वाला है. रवि योग पूरे दिन रहेगा तो प्रीति योग शाम 4 बजकर 40 मिनट रहेगा, इसके बाद आयुष्मान योग प्रारंभ हो जाएगा.

मंगलवार के दिन शुभ योग

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मंगलवार का दिन है और इस दिन राम भक्त हनुमानजी और ग्रहों के सेनापति मंगल देव की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. इस दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग और रवि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिससे मंगलवार के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. इसी के साथ ही त्रयोदशी तिथि को मंगलवार पड़ रहा है. इस दिन साधक व्रत रख सकते हैं. स्कंद पुराण के अनुसार, इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय अपनाकर भक्त उनकी कृपा का पात्र बन सकते हैं.

मंगलवार के दिन पूजा पाठ

मंगलवार के दिन विधि-विधान से पूजा करने के लिए आप सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म-स्नान आदि करने के बाद पूजा स्थल को साफ करें. फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और पूजा की सामग्री रखें और उस पर अंजनी पुत्र की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल और प्रसाद चढ़ाएं और बजरंग बली की आरती करें. इसके बाद आरती का आचमन कर आसन को प्रणाम कर प्रसाद ग्रहण करें. साथ ही इस दिन शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.

मंगलवार के दिन करें यह काम

व्रत में केवल एक बार भोजन करें और नमक का सेवन न करें. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है. मान्यता है कि नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मंगलवार को शुभ योग में करें हनुमानजी का पूजा, इन उपायों से आएगी सुख-समृद्धि


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/mangalwar-3-shubh-yoga-hanuman-ji-puja-vidhi-astrology-and-remedies-of-mangalwar-upay-ws-kl-9573543.html

Hot this week

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...

Topics

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img