Home Astrology कुंडली में कमजोर है चंद्रमा, इस चमत्कारी मंदिर के दर्शन मात्र से...

कुंडली में कमजोर है चंद्रमा, इस चमत्कारी मंदिर के दर्शन मात्र से दूर होगा चंद्र दोष! ये है दुनिया का सबसे ऊंचा टेंपल

0



हाइलाइट्स

देशभर में कई चमत्कारी मंदिर हैं और सभी मंदिरों की अपनी अलग महत्वता है. इन्हीं मंदिरों में से एक मंदिर वृंदावन में भी स्थापित है जहां के दर्शन मात्र से चंद्र दोष खत्म हो जाता है.

Chandrodaya Mandir: देशभर में कई चमत्कारी मंदिर हैं और सभी मंदिरों की अपनी अलग महत्वता है. बता दें कि इन्हीं मंदिरों में से एक मंदिर वृंदावन में भी स्थापित है, जहां के दर्शन मात्र से चंद्र दोष खत्म हो जाता है. और तो और जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा की स्थिती बिगड़ी हुई होती है, वह भी यहां के दर्शन कर ले तो उसके चंद्रमा को मजबूती मिलती है.

वैसे तो वृंदावन में कई प्राचीन और दिव्य ऊर्जाओं वाले मंदिर हैं जो कि 500 से 1500 साल पुराने मंदिर हैं. लेकिन चंद्र दोष दूर करने वाले इस मंदिर का निर्माण कुछ साल पहले ही हुआ है. लेकिन इस मंदिर में श्री राधा कृष्ण की स्थापना के बाद दिव्य ऊर्जाओं ने अपना स्थान ग्रहण किया है. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे और विशेषताएं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

वृंदावन के इस मंदिर के दर्शन से दूर होता है चंद्र दोष
आपको बता दें कि जिस मंदिर के बारे में हम बात कर रहे हैं वह मंदिर वृंदावन में स्थित चंद्रोदय मंदिर है, इसका निर्माण कार्य साल 2016 में शुरु हुआ था और इस साल यानी 2024 में इसका निर्माण कार्य समाप्त होने वाला है. भक्तों के लिए मंदिर पूर्णतः खुला हुआ है.

विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर
मान्यताओं के अनुसार यह विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर है, जिसपर चंद्रदेव की असीम कृपा है. बता दें कि चंद्रोदय मंदिर में चंद्रमा का वास तो है साथ ही यहां भगावन श्री कृष्ण और राधा रानी की प्रतिमा स्थापित है जिसका नाम ‘श्री राधा वृंदावन चंद्र’ है.

मंदिर में साक्षात विराजित हैं देवी-देवता
भगवान श्रीकृष्ण ने जब ब्रज धाम छोड़ा था तब उन्होंने संपूर्ण ब्रज को एक विशेष वरदान दिया था, जो कि आज भी फलित होता है. उन्होंने वरदान देते हुए कहा था कि, जब भी कभी ब्रज भूमि पर किसी नए मंदिर का निर्माण होगा तो वहां वरदान यह था कि जब भी ब्रज भूमि में किसी भी मंदिर का निर्माण होगा तो उस मंदिर में स्वयं राधा रानी और कान्हा का वास होगा. इतना ही नहीं उस मंदिर के मुख्य देवी-देवता भी वहां साक्षात विराजित रहेंगे.

यही कारण है कि चंद्रोदय मंदिर भले ही इस समय बनकर तैयार हुआ हो लेकिन उसमें श्री कृष्ण और राधा रानी के साथ चंद्रमा का वास है, इसलिए माना जाता है कि चंद्रोदय मंदिर के दर्शन करना बहुत लाभकारी है.

कुंडली में चंद्रमा की स्थिति होती है मजबूत
मान्यताओं के अनुसार वृंदावन में स्थिति चंद्रोदय मंदिर के दर्शन जो भी श्रृद्धालु सच्चे भाव से करता है उसके जीवन में चंद्र ग्रह के शुभ प्रभाव पड़ते हैं और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है. चंद्रमा से राहत मिलती है व उन्हें चंद्रमा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-visit-chandrodaya-mandir-to-get-rid-of-chandra-dosh-kundali-me-chandrama-majboot-karne-ke-upay-8890328.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version