Last Updated:
Choose Business According To Kundali: अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो पहले अपनी कुंडली दिखा लें. कुछ लोगों की कुंडली ऐसी होती है कि उन्हें बिजनेस सूट नहीं करता और बैठे-बिठाए तगड़ा नुकसान हो जाता है. आयुर्वेदाचार्य ने इस बारे में जानकारी दी.
रांची. कई बार ऐसा देखा जाता है कि बिजनेस को लेकर लोगों को काफी टेंशन होती है. बिजनेस करें या नहीं करें, इन्वेस्ट करना सही रहेगा कि नहीं. साझेदारी में बिजनेस करें कि नहीं. इस तरह के सवाल अक्सर उनके मन में आते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि लोग अपनी जीवनभर की जमा पूंजी काम में लगा देते हैं, लेकिन बिजनेस चलता नहीं और सारे पैसे डूब जाते हैं.
सातवां भाव और बुध मजबूत होना जरूरी
ज्योतिष आचार्य ने बताया, इसके लिए सातवें भाव के स्वामी को 6, 8 और 12 भाव में बैठा नहीं होना चाहिए, न ही किसी पाप ग्रह से पीड़ित होना चाहिए. इसके अलावा कुंडली में बुध की दशा अच्छी होनी चाहिए. बुध बुद्धि का कारक होता है. बिजनेस के लिए दिमाग काफी तेज चाहिए. अगर ये पीड़ित है तो फिर आपको बिजनेस नहीं करना चाहिए. इसके अलावा कौन से ग्रह की महादशा चल रही है यह भी देखना होगा.
सातवें भाव की महादशा एक्टिवेट है तो करें बिजनेस
वे आगे बताते हैं, सातवां भाव बहुत मजबूत है, लेकिन अगर वह एक्टिवेट नहीं है तो वह फल नहीं देगा. कई बार आपने देखा होगा कि कोई बिजनेसमैन शुरुआती 5-10 साल खूब संघर्ष करते हैं, लोग मजाक उड़ाते हैं, लेकिन 10 साल बाद अचानक करोड़पति बन जाते हैं. क्योंकि, उस समय उनका सातवां भाव एक्टिवेट होता है. “अगर कोई पीड़ित ग्रह की महादशा चल रही है और आप काम शुरू कर दें, तो सवाल ही नहीं है कि आपको सफलता मिलेगी.”
हर व्यक्ति के लिए निर्धारित है फील्ड
ज्योतिष आचार्य बताते हैं, अगर आपकी किस्मत में बिजनेस करना नहीं लिखा है, लेकिन सर्विस में आप बहुत अच्छा कर सकते हैं, तो आपको उसी फील्ड में जाना चाहिए. हर व्यक्ति के लिए एक फील्ड निर्धारित है. कई बार लोग देखा-देखी बिजनेस करने बैठ जाते हैं और सब कुछ गंवा बैठते हैं. इसलिए बिजनेस में उपाय करने से अच्छा है कि आप वही फील्ड चुनें जो आपकी कुंडली के अनुसार सही है.

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/jharkhand/ranchi-kundali-check-before-business-opting-choose-wisely-expert-explained-horoscope-local18-ws-l-9854689.html







