Wednesday, October 1, 2025
28 C
Surat

कैसा भी बिखरा हुआ हो जीवन… संवारने के लिए करें ये 5 उपाय, हमेशा के लिए घर से दूर हो जाएगी अशांति!


Sukh-Shanti Ke Upay: ज्वाइंट फैमिली में रहने का अपना अलग ही मजा होता है. सभी एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं. प्यार, स्नेह से मिलजुल कर सबके साथ रहते हैं. हालांकि, कई बार घर का माहौल कुछ कारणों से बिगड़ भी जाता है. आपस में छोटी-मोटी बात को लेकर खिट-पिट होने लगती है.पति-पत्नी के बीच भी लड़ाई झगड़े होने लगते हैं. इससे गृह कलह से रिश्ते टूटकर बिखर जाते हैं. आपसी कलह के कारण परिवार का वातावरण तनावपूर्ण हो जाता है. यानी कुल मिलाकर घर में अशांति फैल जाती है. यदि आपके घर में भी कुछ दिनों से ऐसा ही माहौल है तो गृह कलह को आप कुछ ज्योतिष उपायों से दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं गृह कलह को दूर करने के कुछ आसान से अचूक उपाय.

घर से अशांति दूर करने के उपाय

अशांति होगी दूर: अगर घर से अशांति मिटानी है तो दोनों नथुनों से श्वास लें और ‘शान्ति:…… शान्ति:’ जप करें और फिर फूंक मार के अशांति को, बाहर फेंक दें . जब तारे नहीं दिखते हों, चन्द्रमा नहीं दिखता हो और सूरज अभी आने वाले हों तो वह समय मंत्रसिद्धि योग का है, मनोकामना-सिद्धि योग का है. इस काल में किया हुआ यह प्रयोग अशांति को भगाने में बड़ी मदद देगा.

संवर जाएगा जीवन: अगर निरोगता प्राप्त करनी है तो आरोग्यता के भाव से श्वास भरें और आरोग्य का मंत्र ‘नासै रोग हरै सब पीरा . जपत निरंतर हनुमत बीरा ..’ जपकर ‘रोग गया’ ऐसा भाव करके फूँक मारें . ऐसा 10 बार करें . कैसा भी रोगी, कैसा भी अशांत और कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, संवर जायेगा.

मनोकामनापूर्ति योग: देवी भागवत में व्यास भगवान ने बताया है…. भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि हो ….. उस दिन अगर कोई जगदंबाजी का पूजन करता है तो उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही, जिंदगी जब तक उसकी रहेगी वो सुखी और संपन्न रहेगा.

इन मंत्रों का करें जप: घर से अशांति दूर करने के लिए कुछ पावरफुल मंत्रों का भी जप कर सकते हैं. इसके लिए अम्बिकायै नम:, श्रीं नम:, ह्रीं नम:, पार्वतये नम:, गौर्यै नम: और शंकरप्रियायै नम: आदि मंत्रों का जप करें

कैसे करें मंत्र जप: इन मंत्रों का जप थोड़ी देर तक बैठकर करना चाहिए. वहीं, जिसके पास धन-धान्य है, उनको मां से कहना चाहिए कि, मेरी नारायण चरणों में श्रद्धा बढ़े, भक्ति बढ़े, मेरी निष्ठा बढ़े और मेरी उपासना बढ़े.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/learn-5-powerful-jyotish-remedies-and-mantras-to-remove-asanti-and-grah-kalesh-ws-kl-9569635.html

Hot this week

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...

Topics

हैदराबाद में बतुकम्मा उत्सव ने दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए

Last Updated:October 01, 2025, 13:26 ISTतेलंगाना के बतुकम्मा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img