Saturday, September 27, 2025
32 C
Surat

खाटू श्याम जी की कहानी: श्रीकृष्ण के भक्त बर्बरीक का बलिदान


Last Updated:

Khatu Shyam Story: खाटू श्याम जी को महाभारत के दौरान भगवान कृष्ण ने एक वरदान दिया था. खाटू श्याम ने अपना शीश दान कर दिया था, जिसके बाद भगवान ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में वे पूजे जाएंगे.

खाटू श्याम कलयुग में पूजे जाएंगे श्रीकृष्ण के समान, बर्बरीक से कैसे बने श्याम?

खाटू श्याम को भगवान श्रीकृष्ण ने वरदान दिया था.

हाइलाइट्स

  • खाटू श्याम जी भीम के पुत्र घटोत्कच के पुत्र हैं.
  • महाभारत में बर्बरीक ने अपना शीश दान कर दिया था.
  • श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को कलयुग में पूजे जाने का वरदान दिया था.

Khatu Shyam Story : कलयुग में खाटू श्याम का बहुत बड़ा नाम होगा. भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थे और भगवान के द्वारा यह वरदान उन्हें दिया गया था कि उनके भक्त उन्हें भगवान कृष्ण की तरह ही पूजेंगे. कौन थे खाटू श्याम? कैसे बन गए हारे का सहारा और क्या है उनके तीन बाण का रहस्य, क्यों कर दिया था अपने शीश का दान? आइए विस्तार से जानते हैं भक्त बर्बरीक की कहानी.

कौन हैं बाबा श्याम : खाटू श्याम जी बहुत प्रसिद्ध देवता हैं. यह पांडवों में से भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे हैं. उनका असली नाम बर्बरीक था. बर्बरीक के अंदर बचपन से ही एक बहुत बड़े योद्धा के सभी गुण थे.

हारे का सहारा कैसे बने : महाभारत के युद्ध में भाग लेने के लिए बर्बरीक ने अपनी मां से आज्ञा मांगी थी. उनकी मां को यह एहसास था कि कौरवों की संख्या अधिक होने से पांडवों की हार हो सकती है. उसे वक्त उनकी मां ने यह वचन लिया था कि तुम युद्ध में हार रहे पक्ष का साथ दोगे. उस वक्त से खाटू श्याम हारे का सहारा बन गए.

Vastu Tips For Electronic Gadgets: घर में गलत दिशा में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन उड़ा देंगे आपकी रातों की नींद! जानें वास्तु के उपाय

तीन बाण का रहस्य : भक्त बर्बरीक से प्रसन्न होकर भगवान भोलेनाथ ने उन्हें तीन बाण दिए थे. इसलिए बाबा श्याम को तीन बाणधारी भी कहा जाता है. अन्य तीन वाणों में इतनी अधिक ताकत थी की महाभारत के युद्ध को इन तीन बाणों से ही खत्म किया जा सकता था.

शीश का दान किया : महाभारत के युद्ध में भक्त बर्बरीक को अपनी मां को दिए गए बचन के अनुसार हराते हुए पक्ष का साथ देना था. भगवान श्री कृष्णा जानते थे कि कौरवों को जब बर्बरीक हारता हुआ देखेंगे तो वह उनका साथ देंगे. उनके तीन बाणों से पूरा युद्ध खत्म हो जाएगा और पांडवों की हार तय हो जाएगी. इसलिए भगवान श्री कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप धर के भक्त बर्बरीक से उनका शीश दान में मांग लिया था. भक्त बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में तलवार से काटकर अपने शीश को अर्पित कर दिया था. इसलिए वह शीश के दानी भी कहलाए गए.

श्रीकृष्ण से मिला वरदान : बराबरी के शीश दान करने से इस बलिदान को देखते हुए श्री कृष्णा बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने बर्बरीक को वरदान दिया कि जैसे-जैसे कलयुग बढ़ता जाएगा तुम मेरे नाम से पूजे जाओगे. तुम्हारे नाम के उच्चारण मात्र से ही लोगों का कल्याण हो जाएगा. जो लोग तुम्हारा पूजन अनुसरण करेंगे उनका कभी बुरा नहीं होगा.

homedharm

खाटू श्याम कलयुग में पूजे जाएंगे श्रीकृष्ण के समान, बर्बरीक से कैसे बने श्याम?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/khatu-shyam-worshiped-like-lord-krishna-in-kaliyuga-know-story-of-bhakt-barbarik-to-khatu-shyam-8984368.html

Hot this week

Budh Gochar In Tula 2025 3 october rashifal | mercury transit in libra zodiac effects | Budh Gochar zodiac predictions mesh to meen rashi...

Budh Gochar October 2025 Rashifal: 3 अक्टूबर को बुध...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img